रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन, पत्नी ने लिखा भावुक पोस्ट
ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. हालांकि रैपर की मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
लॉस एंजिलिस: ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. संगीतकार के परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी. एमएफ डूम के नाम से मशहूर रैपर का वास्तविक नाम डेनियल डुमाइल है. उनका निधन 31 अक्टूबर को हुआ. उनकी पत्नी जैसमिन ने उनके निधन की सूचना दी. हालांकि रैपर की मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
एमएफ डूम के प्रशंसकों की तादाद काफी अधिक है. अपने दो दशक लंबे करियर में रैपर ने 1999 से 2009 के बीच छह सोलो एलबम और 2004 से 2018 के बीच युगल एलबम निकाले. हिप हॉप कलाकार स्कूलब्वॉय क्यू और क्यू टिप ने डूम के निधन पर शोक जताया है.
View this post on Instagram
स्कूलब्वॉय क्यू ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद है कि डूम अब हमारे बीच नहीं है. ’’ क्यू टिप ने लिखा, ‘‘हमारे एक और चहेते संगीतकार एमएफ डूम को श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’
ये भी पढ़ें:
आलिया भट्ट की बहन शाहीन को किस करते रणबीर कपूर की ये तस्वीर हो रही है वायरल, यहां देखिए