देश के सबसे बड़े क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए देश की जनता में खास उत्साह रहता है. इसमें हिस्सा लेकर लोग धन के साथ ही अपना नाम कमाने का सपना भी देखते हैं. जिनको इसमें शामिल होने का मौका मिलता है, वो इसके लिए जमकर तैयारी भी करते हैं. कई लोगों की कोशिश नाकाम हो जाती है. फिलहाल शो के 12वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बीच शो से जुड़ी दुखद घटना भी सामने आई है.


ऑडिशन से पहले बिगड़ी तबीयत


मध्य प्रदेश के एक गणित टीचर का इस शो में चयन हुआ था और इसके लिए उन्हें ऑडिशन देना था, लेकिन ऑडिशन से पहले ही उसकी मौत हो गई. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एमपी के शहर बियोरा की ये घटना है. यहां के रहने वाले रवि सुडाले को केबीसी के लिए ऑडिशन देना था लेकिन उससे पहले ही दिल की धड़कन रुकने से उसकी मौत हो गई.


रिपोर्ट के मुताबिक 43 साल के सुडाले शनिवार 6 जून को शो के लिए ऑनलाइन ऑडिशन देने वाले थे. उन्होंने इसके लिए जमकर तैयारी भी की थी और इसको लेकर उत्साहित थे. हालांकि वो ऑडिशन को लेकर नर्वस भी थे और इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिवार उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में ले गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंनें दम तोड़ दिया.


पिछले महीने शुरू हुए रजिस्ट्रेशन


लॉकडाउन के बीच इस पॉपुलर शो के 12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पिछले महीने ही शुरू हुई थी. इस दौरान 14 सवाल पूछे गए. कोरोनावायरस के मद्देनजर शो की अभी तक की सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन ही पूरी की गई हैं.


शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी इसके लिए प्रोमो अपने घर में ही शूट किए हैं. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो के नए सीजन के शुरू होने की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें


KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति में पूछे जा चुके हैं ये 10 सवाल, आप भी जानें इनके उत्तर


Video: बच्चे को देखे बिना ही दुनिया से चले गए एक्टर चिरंजीवी, प्रेग्नेंट पत्नी का बुरा हाल