Matthew Perry Death: हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. फ्रेंड्स एक्टर की मौत से उनके उनके परिवार, फैंस और तमाम सेलेब्स सदमे में हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं दिवंगत मैथ्यू पेरी की फैमिली ने अब एक्टर की मौत पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
मैथ्यू पेरी के निधन पर फैमिली ने तोड़ी चुप्पी
मैथ्यू पेरी के निधन पर चुप्पी तोड़ते हुए उनकी फैमिली ने न्यूज आउटलेट पीपल को बताया है कि वे उनकी "ट्रेजिक" डेथ से "हार्टब्रोकन" हैं. पेरी के परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि उनके फैंस और शुभचिंतक उनके लिए "बहुत मायने रखते हैं." पीपल द्वारा प्राप्त एक बयान में परिवार ने कहा, "हम अपने प्यारे बेटे और भाई के ट्रैजिक लॉस से सदमे में हैं. “मैथ्यू ने एक अभिनेता और एक दोस्त दोनों के रूप में दुनिया को बहुत खुशी दीय आप सभी उनके लिए बहुत मायने रखते हैं और हम आपके इस जबरदस्त प्यार की सराहना करते हैं.''
अपने घर में जकूज़ी में मृत पाये गए
बता दें पेरी को शनिवार, 28 अक्टूबर को लॉस एंजिल्स-एरिया के उनके घर में जकूज़ी में मृत पाया गया था. एक्टर की डेथ के संबंध में किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई संदेह नहीं है. लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट के स्पोकपर्सन ने कहा कि अधिकारियों को पेरी के घर पर एक शख्स की मौत को लेकर एक कॉल आई थी जिसकी उम्र 50 वर्ष के आसपास थी.
वार्नर ब्रदर्स टीवी ने पेरी के निधन पर जताया शोक
वहीं पेरी की मृत्यु के बाद, फ्रेंड्स को प्रोड्यूस करने वाले वार्नर ब्रदर्स टीवी ने एक बयान में कहा, “हम अपने प्रिय मित्र मैथ्यू पेरी के निधन से टूट गए हैं. मैथ्यू एक इनक्रेडिबली टैलेंटेड एक्टर और वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन समूह परिवार का एक अमिट हिस्सा थे. उनके कॉमेडिक जीनियस का प्रभाव दुनिया भर में महसूस किया गया और उनकी लीगेसी कई लोगों के दिलों में जीवित रहेगी. यह एक हार्टब्रेकिंग वाला दिन है, और हम उनके परिवार, उनके प्रियजनों और उनके सभी डेडिकेटेड फैंस को अपना प्यार भेजते हैं."
'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग के किरदार से मैथ्यू पैरी को मिली थी पहचान
मैथे पेरी को अमेरिकी शो 'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग का आइकॉनिक किरदार निभाने के बाद घर-घर पहचान मिली थी. ये शो 1994 से 2004 तक 10 सीज़न तक चला. उन्हें सिटकॉम में शानदार परफॉर्मेंस के लिए 2002 में प्राइमटाइम एमी नॉमिनेशन भी मिला था., मैथ्यू पेरी 'हूज़ द बॉस?', 'बेवर्ली हिल, 90210', 'होम फ्री' सहित कई में दिखाई दिए. हालांकि, चैंडलर बिंग की उनकी भूमिका ने उन्हें दुनिया भर में पॉपुलैरिटी दिलाई थी.
यह भी पढ़ें: Abhijeet Bhattacharya Birthday: सीए की जगह सिंगर कैसे बने अभिजीत भट्टाचार्य? बेहद फिल्मी है इनके करियर की कहानी