टीवी जगत का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में किरदार निभा रहे मयूर वकानी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मयूर वकानी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद शो की टीम में हड़कंप मच गया है. टीम के सभी लोगों में खलबली मची हुई कि कही उन्हें भी कोरोना ना हो गया हो.
टीम के मेंबर्स को कराना पड़ेगा कोरोना जांच
आपको बता दें, शो में दयाबेन के भाई सुंदर लाल (मयूर वकानी) का स्क्रीन स्पेस काफी कम है लेकिन इस के बावजूद उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास पहचान बना ली है. दर्शकों को जेठालाल और सुंदर लाल की केमिस्ट्री बेहद पसंद आती है. बता ते चले, सुंदर लाल के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी टीम परेशान दिख रही है. टीम के सभी मेमबर्स ने हाल ही में सुंदर लाल के साथ शूटिंग में भाग लिया था. वहीं, अब पूरी टीम को कोरोना जांच से गुजरना पड़ेगा.
अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया मयूर वकानी को
खबरों की माने तो सुंदर लाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शो को लेकर तनाव इसलिए बड़ गया है कि अगर किसी और मेंबर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो शूटिंग को आगे बढ़ाना मुश्किल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें.