ऑनलान शुरू हुआ झगड़ा पहुंचा थाने, मयूर वर्मा ने देवोलिना के फैंस के खिलाफ कराया केस
टीवी कलाकार मयूर वर्मा और देवोलिना के बीच ऑनलाइन झगड़ा थाने तक पहुंच गया है.मयूर वर्मा ने देवोलिना के फैंस जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है.
![ऑनलान शुरू हुआ झगड़ा पहुंचा थाने, मयूर वर्मा ने देवोलिना के फैंस के खिलाफ कराया केस Mayur Verma files case against fans of Devoleena Bhattacharjee for death threats ऑनलान शुरू हुआ झगड़ा पहुंचा थाने, मयूर वर्मा ने देवोलिना के फैंस के खिलाफ कराया केस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/31174213/Devoleena-Mayur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आखिरकार मयूर वर्मा ने देवोलिना भट्टाचार्जी के फैंस के खिलाफ केस करा ही दिया. उन्होंने फैंस के खिलाफ उनको जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है. विवाद की शुरुआत एक सप्ताह पहले हुई थी.
टीवी एक्टर मयूर वर्मा ने कराई शिकायत दर्ज
रियलटी टीवी शो बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद भी इसकी चर्चा जारी है. सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ऑनलाइन झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद की जड़ में किसी हद तक देवोलिना का नाम जुड़ रहा है. एक सप्ताह पहले टीवी कलाकार मयूर वर्मा का देवोलिना के साथ ऑनलाइन विवाद शुरू हुआ था. देवोलिना ने एक वीएम लाइक किया था. जिसमें शेहनाज गिल और मयूर वर्मा के बीच शादी समारोह का जश्न मनाया गया. जिसके बाद मयूर वर्मा को लगा कि देवोलिना की ये हरकत शेहनाज गिल और उसके लिए बदनाम करनेवाली है. मयूर ने वीएम लाइक करने पर देवोलिना के खिलाफ आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई. ट्विटर पर शिकायत की कॉपी शेयर करते हुए मयूर वर्मा ने लिखा, “लंबे समय से मुझे देवोलिना के फैंस ऑनलाइन जान से मारने की धमकी दे रहे थे. कई बार मैंने धमकी को नजरअंदाज किया मगर आखिरकार मैंने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज करा दी है.”
देवोलिना के फैंस के खिलाफ धमकी का आरोपFor a long time, I was being threatened to kill by the fans of Devoleena on Twitter, I have ignored it many times but today I have finally taken action on it.#TimeOfAction #DevoleenaFans #TimeToStop pic.twitter.com/Exh4Sr5Olc
— Mayaur Verma (@mayurvermaa) May 30, 2020
हालांकि देवेलिना ने अपनी प्रतिक्रिया में मयूर वर्मा की शिकायत को पब्लिसिटी स्टंट बताया है. उनका कहना है कि उन्हें नहीं मालूम है मयूर कौन हैं और क्यों विवाद की जड़ में मेरा नाम घसीटा जा रहा है. देवोलिना को ना तो शिकायत की जानकारी है और ना ही मयूर के बारे में पता है. वहीं मयूर वर्मा का कहना है कि उन्होंने अपने कैरियर में नौ टीवी शो किए हैं और उन्हें शोहरत की जरूरत नहीं है.
'रामायण' में 'सीता' का किरदार निभाने वाली दीपिका की शादी की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल
मशहूर टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने किया है ऐश्वर्या राय की इस फिल्म में काम, जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)