अस्पताल के बेड पर दुल्हन बनकर Meena Kumari ने दिया था अपनी जिंदगी का आखिरी शॉट
हिंदी सिनेमा में मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी को ट्रेजडी क्वीन के नाम से भी बुलाया जाता था. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी.
![अस्पताल के बेड पर दुल्हन बनकर Meena Kumari ने दिया था अपनी जिंदगी का आखिरी शॉट Meena Kumari gave the last shot of her life as a bride on the hospital bed अस्पताल के बेड पर दुल्हन बनकर Meena Kumari ने दिया था अपनी जिंदगी का आखिरी शॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/9bf08395d4ea58963875e80b5bff5381_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम था. उन्होंने 'बैजू बावरा', 'पाकीजा' और 'दिल अपना और प्रीत पराई' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. जब ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) बहुत बीमार हो गईं तो उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने से पहले मीना ने लगभग अपनी सभी अधूरी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली थी. सिर्फ एक फिल्म का कुछ काम बाकी रह गया था, जिसका नाम था 'दुश्मन'. मीना कुमारी (Meena Kumari) को इस बात का काफी अफसोस था और उन्होंने सोच लिया था कि जैसे ही वो अस्पताल से ठीक होकर निकलेंगी सबसे पहले फिल्म 'दुश्मन' का काम पूरा करेंगी.
View this post on Instagram
उसी दौरान फिल्म के निर्माता और निर्देशक मीना से मिलने अस्पताल आए तो मीना ने अफसोस जताया. मीना की बात सुनकर फिल्म मेकर्स ने कहा, 'कोई बात नहीं सब मैनेज हो जाएगा, लेकिन एक शॉट की दिक्कत हो जाएगी, जिसमें आपको दुल्हन बनना है.' फिल्म के मेकर्स की बात सुनकर मीना कुमारी ने तय कर लिया की फिल्म का वो शॉट अस्पताल के बेड पर ही शूट करेंगी.
View this post on Instagram
फिल्म 'दुश्मन' के निर्माता-निर्देशक ने काफी मना किया लेकिन मीना कुमारी नहीं मानी और कहने लगी, 'बाद का क्या भरोसा, यहीं शूट करते हैं, मैं हॉस्पिटल वालों से परमिशन ले लूंगी, आप तैयारी करो.' कुछ दिन बाद इस फिल्म की शूटिंग हुई और मीना ने बचे हुए सारे शॉट अस्पताल के बेड पर दिए. मीना कुमारी ने एक दुल्हन बनकर अस्पताल के बेड पर अपना लास्ट शॉट दिया. कुछ दिनों के बाद ही मीना कुमारी का निधन हो गया. दुल्हन के रूप में फिल्म 'दुश्मन' के लिए दिया गया वो शॉट उनकी जिंदगी का आखिरी शॉट बना.
यह भी पढ़ेंः
जब स्ट्रगलर बनकर आए सलमान खान ने दिया था स्क्रीन टेस्ट, वायरल हो रहा है सालों पुराना वीडियो
भारती सिंह की हिम्मत की दाद दे रहे हैं फैंस, प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में भी कर रही हैं लगातार काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)