14 साल तक फिल्म Pakeezah नहीं हो पाई थी रिलीज़, वजह थी पति पत्नी का झगड़ा
सुपरस्टार मीना कुमारी और राजकुमार की फिल्म 'पाक़ीज़ा' (Pakeezah) के गाने और डायलॉग आज भी लोगों की ज़ुबा पर रहते हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
Pakeezah: बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था जिनमें से एक थी फिल्म 'पाकीजा' (Pakeezah). इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. साल 1972 में रिलीज़ होने वाली 'पाकीजा' (Pakeezah) को कमाल अमरोही ने डायरेक्ट किया था, जिसमें मीना कुमारी (Meena Kumari) और राज कुमार (Raj Kumar) मुख्य भूमिकाओं में थे. जब इस फिल्म की कास्टिंग हुई तब मेकर्स ने मीना कुमारी और अशोक कुमार (Ashok Kumar) को साइन किया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग रिलीज से 14 साल पहले शुरू हुई थी.
View this post on Instagram
उस वक्त तक मीना कुमारी और फिल्म के डायरेक्टर एक-दूसरे से शादी कर चुके थे. लेकिन दोनों का रिश्ता शुरुआत से ही कमज़ोर रहा. पति-पत्नी के आपसी झगड़ों की वजह से फिल्म 'पाक़ीज़ा' को बनने में 14 साल लग गए. फिर फाइनली कई सालों के बाद फिल्म 'पाक़ीज़ा' को मीना कुमारी और राज कुमार के साथ बनाया गया. हालांकि इस फिल्म में अशोक कुमार भी एक छोटे से किरदार में नज़र आए थे. 14 साल बाद जब ये फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को इतनी पसंद आई कि आज भी दर्शक 'पाक़ीज़ा' को उसी चाव से देखते हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म के गाने 'चलते-चलते यूं ही कोई मिल गया था' और 'इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा' आज भी लोगों के पसंदीदा गानों में से एक है. न सिर्फ गाने बल्कि फिल्म के डायलॉग्स भी दर्शकों को बहुत पसंद आए थे. फिल्म 'पाक़ीज़ा' की रिलीज से कुछ वक्त पहले मीना कुमारी का देहांत हो गया था इस वजह से भी लोगों ने इस फिल्म को बहुत ख़ास बना दिया था क्योंकि ये ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की आखिरी फिल्म थी.
यह भी पढ़ेंः
'घर से एक नहीं बल्कि दो लाशें निकलेंगी', जब Sadhana के पति ने परेशान होकर एक्ट्रेस से कही थी ये बात
जेब में सिर्फ 30 रुपये लेकर काम की तलाश में मुंबई पहुंचे थे Dev Anand, ऐसे बने करोड़ों के मालिक