अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं Shahid Kapoor की पत्नी मीरा, जानिए क्या है कीमत
मीरा हाल ही में मसाबा क्रिएशन की एक ड्रेस में काफी स्टाइलिश नजर आई हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर मसाबा गुप्ता ने शेयर की है. ये एक ड्रेप्ड ड्रेस है जिसका आधा भाग ब्लैक और आधा व्हाइट है. ड्रेस की हाई स्लिट इसे और अट्रैक्टिव बनाती है.
![अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं Shahid Kapoor की पत्नी मीरा, जानिए क्या है कीमत Meera Kapoor dressed up in Masaba Creation's black and white draped dress, know what the price is अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं Shahid Kapoor की पत्नी मीरा, जानिए क्या है कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/27195345/MEERA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहिद कपूर की लेडी लव मीरा कपूर बॉलीवुड की बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्स मानी जाती हैं. मीरा ने शाहिद के साथ शादी के दिन क्लिक कराई अपनी पहली ऑफिशियल फोटो से ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. मीरा ने उस दौरान अपने पिंक लहंगे से जाहिर कर दिया था कि उनकी फैशन सेंस काफी अच्छी हैं. यही वजह है कि मीरा हर ओकेजन पर अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से छाई रहती हैं.
मीरा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं
किसी पार्टी में जाना हो या हबी शाहिद के साथ डिनर नाइट हो या फैमिली के साथ आउटिंग्स हो मीरा ने हर बार अपने ग्लैम लुक और स्टाइल से सभी को इंप्रेस किया है. बुधवार यानी आज मीरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी लेटेस्ट पिक्चर शेयर की है. इस तस्वीर में वह मसाबा गुप्ता क्रिएशन की ड्रैस कैरी किए हुए हैं.
ड्रेप्ड ड्रेस का आधा पार्ट ब्लैक है और आधा हाई स्लिट के साथ व्हाइट है. फुल-स्लीव वाली ड्रेस में कलाई के पास रफ़ल्स बने हुए हैं. मसाबा ने अपनी ड्रेस को एक दिलचस्प नाम 'रिफ्लेक्शन लॉन्ग ड्रेप्ड ड्रेस' दिया है. डिजाइनर ने मीरा की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा है, "गोवा से एक सुंदर पोस्टकार्ड • @ mira.kapoor in @houseofmasaba."
View this post on Instagram
मीरा की ड्रेस की ये है कीमत
मीरा ने इस ड्रेस को बेहद स्टाइल के साथ बने हुए हेयर बन और डार्क लिप शेड के साथ कैरी किया है. इसके साथ ही मीरा के हैवी नेकपीस ने तो उनके स्टाइल को और बढ़ा दिया है. क्या आप गेस कर सकते हैं कि मीरा की ये ड्रेस कितने की होगी? मसाबा की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को भाती हैं मसाबा क्रिएशन की ड्रेसेस
बता दें कि मसाबा की क्रिएशन को बॉलीवुड की कई हस्तियां पसंद करती हैं. करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन, कृति सनोन और सोनाक्षी सिन्हा सहित कई की वार्डरोब में मसाबा क्रिएशन की ड्रेसेस नजर आ जाएंगी.
ये भी पढ़ें गुस्सा आने पर घर की चीजें उठाकर फेंक देते थे दिलीप कुमार, खुद सायरा बानो ने किया था खुलासा महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के साथ साक्षी ने शेयर की फोटो, पंत से फैंस पूछ रहे हैं ये सवाल Video: सनी लियोनी का लेटेस्ट वीडियो वायरल, खेला ऐसा गेम की मचा दी तोड़फोड़ मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स, किसी ने ट्रोल किया तो कोई बोला- ये आम बात है![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)