मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत को कुत्तों से बेहद लगाव था. ज्यादातर लोग 'फज' नामक एक कुत्ते से सुशांत के जुड़ाव के बारे में जानते हैं, लेकिन शायद ही किसी को इस बात का पता हो कि लोनावाला में किराये के अपने फार्महाउस में सुशांत ने तीन कुत्ते पाल रखे थे. गौर करनेवाली बात है कि पहले इनका नाम 'ईना', 'मीना' और डीका' था.
मगर सुशांत ने 1977 में आई मनमोहन देसाई की फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' से प्रेरणा ली और इन तीनों कुत्तों में से हरेक का नाम बदल दिया. इनमें से एक का नाम उन्होंने रखा 'अमर, दूसरे का नाम रखा 'अकबर' तो तीसरे का नाम रखा 'एंथनी'.
सुशांत के जीवित रहने के दौरान सुशांत के फार्महाउस 'हैंगआउट विला' के हाउस मैनेजर रहे रईस ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि सुशांत को इन तीनों पालतू कुत्तों से बेहद लगाव और उन्होंने ही इन सभी को प्यार से अनोखे नाम दिये थे.
तकरीबन 100 किलोमीटर की यात्रा कर एबीपी न्यूज़ जब सुशांत के लोनावाला में किराये के फार्महाउस पहुंचा, तो हमारी मुलाकात भी सुशांत के इन 'अमर', 'अकबर' और 'एंथनी' से हुई. हमने भी सुशांत के इन तीनों चेहेतों को अपने कैमरे पर कैप्चर किया. हमें देखकर तीनों ही बड़ी बेचैन मुद्रा में हमारी तरफ दौड़ते नजर आए. इन्हें देखकर लग रहा था मानो जैसे तीनों को इस दुनिया को अचानक से अलविदा कह गये सुशांत की वापसी का बेसब्री से इंतजार हो.
उल्लेखनीय है कि इस फार्महाउस पर आने के बाद सुशांत अपना काफी वक्त 'अमर', 'अकबर' और 'एंथनी' के साथ बिताया करते थे. सुशांत की मौत के बाद तीन कुत्ते अब भी इसी फार्महाउस में रहते हैं, हालांकि सुशांत की मौत के बाद अब बाहर से आये किसी भी शख्स को इस फार्महाउस में जाने की इजाजत नहीं है और फिलहाल यह फार्महाउस अपने मूल मालिक के कब्जे में है.