अगर आप पहली नजर में प्यार करने पर विश्वास नहीं रखते हैं. तो आप इस बॉलीवुड कपल की लव स्टोरी को पढ़ने के बाद अपने इस विश्वास को बदल देंगे. ये बॉबी देओल की लव स्टोरी है. अपनी फिल्म बरसात की रिलीज के बाद बॉबी सफलता की बुलंदी पर थे. ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी और इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा था. बॉबी अपने दोस्तों के साथ मुंबई के किसी एक होटल में खाना खा रहे थे.
ये ही वो जगह थी जहां दोनों ने एक-दूसरे को पहली बार देखा था. तान्या को पहली बार देखते ही बॉबी उनपर फिदा हो गए थे. उसकी सुंदरता को देखते हुए बॉबी ने अपने सभी दोस्तों को तान्या के बारे में सभी जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा और पता चला कि लड़की तान्या आहूजा है. जो एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की बेटी है. बहुत प्रयासों के बाद बॉबी को आखिरकार तान्या का फोन नंबर मिल गया और उसने उसे डेट के लिए बुलाया. बॉबी द्वारा किए गए सभी प्रयासों से प्रभावित होकर तान्या आखिरकार उसके साथ डेट पर जाने के लिए तैयार हो गई और एक और यादगार प्रेम कहानी शुरू हुई.
अपनी पहली डिनर डेट के बाद उन दोनों ने एक साथ डेट करना शुरू कर दिया. हालांकि वह सोशल मीडिया पर जरूर फैंस पत्नी और बेटे संग फोटोज शेयर करते हैं. बॉबी देओल ने साल 1996 में तान्या देओल संग शादी की थी. तान्या देओल सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. तान्या देओल तीन बहन-भाई हैं. उनके भाई का नाम विक्रम आहूजा और बहन मनीषा हैं.