कोई अभिनेत्री तो कोई स्क्ववैश प्लेयर, मिलिए इंडियन क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियों से
कई इंडियन क्रिकेटर्स हैं जिनकी शादी हो चुकी है. किसी की पत्नी एक्ट्रेस हैं तो कोई स्क्ववैश की बेहतरीन प्लेयर रह चुकी हैं तो कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं. चलिए मिलते हैं कुछ भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों से.
युजवेंद्र चहल ने फेमस यूट्यूबर धनश्री के साथ शादी कर ली है. इसी साल दोनों की प्रेम कहानी शुरु हुई थी और अब साल के आखिर तक दोनों एक बंधन में भी बंध गए हैं. वहीं कई इंडियन क्रिकेटर्स हैं जिनकी शादी हो चुकी है. किसी की पत्नी एक्ट्रेस हैं तो कोई स्क्ववैश की बेहतरीन प्लेयर रह चुकी हैं तो कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं. चलिए मिलते हैं कुछ भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों से.
विराट कोहली- अनुष्का शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी. और अब दोनों की शादी को 3 साल हो चुके हैं. जल्द ही विराट पिता भी बनने वाले हैं. अनुष्का एक बेहतरीन एक्ट्रेस है जिन्होंने कई शानदार फिल्मों मे काम किया है.
युवराज सिंह -हेजल कीच
2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच की वेडिंग गोवा में धूमधाम से हुई थी. जिसमें टीम इंडिया भी पहुंची थछी और सबने धमाकेदार डांस भी किया था. हेजल कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली बॉडीगार्ड फिल्म से.
महेंद्र सिंह धोनी - साक्षी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कूलेस्ट कैप्टन कहा जाता है. जिन्होंने साल 2010 में मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली साक्षी रावत से शादी की थी. दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता पिता भी बन चुके हैं.
हार्दिक पांड्या - नताशा स्टेनकोविक
लॉकडाऊन के दौरान जून महीने में एक तस्वीर सामने आई जिससे साफ हो गया कि हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी कर ली है. हालाकि नताशी शादी से पहले एक बेटे को जन्म भी दे चुकी हैं.
सुरेश रैना - प्रियंका चौधरी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रियंका चौधरी पर सुरेश रैना का दिल आया तो दोनों ने शादी करने में देर न लगाई. साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली. और शादी के बाद प्रियंका एक प्यारी सी बेटी की मां भी बन चुकी हैं.
दिनेश कार्तिक - दीपिका पल्लीकल
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल के साथ शादी की है. जो अपने समय की बेहतरीन स्क्वैश प्लेयर रह चुकी हैं. ये अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से भी सम्मानित हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं.
ये भी पढ़ें ः जानें कौन हैं Dhanashree Verma? ऐसे हुई युजवेद्र और धनश्री की प्रेम कहानी की शुरुआत