Anushka Sharma से शादी करने से पहले Virat Kohli का नाम जुड़ा था इस मॉडल के साथ, किया था 2 साल तक Date
Virat Kohli's Ex-Girlfriend: अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले विराट कोहली का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है.

Virat Kohli's Ex-Girlfriend: जब आप एक सेलिब्रिटी होते हैं तो आपकी जिंदगी मीडिया और फैंस के लिए एक खुली किताब बन जाती है और आप अपने निजी जीवन को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए कितनी भी कोशिश कर लें, इसकी छानबीन हर कोई करता है. किसी भी चीज से ज्यादा, मशहूर हस्तियों की डेटिंग रिपोर्ट्स में उनके फैंस को सबसे ज्यादा दिलचस्पी रहती है. वहीं साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ शादी की थी. लेकिन अनुष्का (Anushka Sharma) के साथ शादी से पहले, विराट के कुछ और एक्ट्रेस के साथ डेटिंग की अफवाह थी, लेकिन उनमें से एक को छोड़कर विराट (Virat Kohli) के किसी रिलेशनशिप को लेकर पुष्टि नहीं हुई थी.
View this post on Instagram
Virat kohli dated Izabelle Leite: जब विराट और अनुष्का डेटिंग कर रहे थे, तब दोनों में से किसी ने भी मीडिया में अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की थी. लेकिन विराट और अनुष्का एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहे थे. दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका था. इतना ही नहीं, दोनों कई बार अपने इंटरव्यूज में एक-दूसरे की तारीफ भी करते थे. जिससे उनके रिश्ते को लेकर हर किसी को अंदाजा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का शर्मा से पहले, विराट कोहली ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल, तमन्ना भाटिया और संजना गलरानी और फेमिना मिस इंडिया 2007, सारा जेन डायस को डेट किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट का एक और अफेयर ब्राजीलियाई मॉडल और एक्ट्रेस इजाबेल लेइट के साथ था. विराट और इजाबेल ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. आपको बता दें कि इजाबेल ने फिल्म 'तलाश: द आंसर लाइज विदिन' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और वह '16' और 'पुरानी जींस' जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर विराट और इजाबेल की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
Izabelle Leite on Virat Kohli: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान इजाबेल लेइट ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. इजाबेल ने कहा था, 'जब मैं भारत आई तो विराट मेरे पहले इंडियन फ्रेंड्स में से एक थे. हम काफी समय से डेटिंग कर रहे थे. हम लगभग दो साल से साथ थे. लेकिन हम इसे ऑफिशियल नहीं करना चाहते थे.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजाबेल लेइट ने विराट कोहली के साथ अपने ब्रेक-अप के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'हां, हम दो साल से रिलेशनशिप में थे. यह रिश्ता आपसी सहमति से खत्म हुआ. अब हम अच्छे दोस्त हैं.'
View this post on Instagram
Izabelle Leite and Virat Kohli First Meeting: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजाबले और विराट सिंगापुर में एक एड की शूटिंग के दौरान मिले. विराट उनके साथ ज्यादा बाहर नहीं जाते थे ताकि लोगों को दोनों के रिश्ते के बारे में पता न चले. खैर, विराट कोहली अब अनुष्का शर्मा के साथ हंसी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. इस साल दोनों बेटी वामिका के माता-पिता बन चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः
Shilpa Shetty से Katrina Kaif तक, ये Celebrities बिल्कुल लगते हैं अपने भाई-बहनों की Carbon Copy
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

