#MeToo के आरोपों पर अनु मलिक ने जाहिर किया अपना दर्द, कहा- इस खुश मिजाज चेहरे के पीछे मैं दुखी हूं
शेयर किए नोट में म्यूजिक कंपोजर ने लिखा कि उनकी खामोशी को कमजोरी माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन आरोपों ने उनके परिवार आघात पहुंचाया है और उनके करियर को कलंकित किया है.
म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने अपने खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन मामलों में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए लंबा नोट शेयर किया है. उन्होंने अपनी ये बातें सोशल मीडिया के जरिए रखी है.
शेयर किए नोट में म्यूजिक कंपोजर ने लिखा कि उनकी खामोशी को कमजोरी माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन आरोपों ने उनके परिवार को आघात पहुंचाया है और उनके करियर को कलंकित किया है. उन्होंने अपने नोट में यह भी पूछा कि वक्त-वक्त ये आरोप सामने क्यों आ रहे हैं. अनु मलिक ने चेतावनी दी है कि यदि ये आरोप ऐसी लगते रहें तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.
अनु मलिक ने हाल ही में सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल से वापसी की है. उन्होंने इस नोट में इस बात का भी जिक्र किया कि जैसे ही उन्होंने टीवी पर वापसी की, लोगों ने आरोप लगाना शुरु कर दिया. इससे पहले उन्होंने शांति बरती थी लेकिन इन आरोपों से उनके करियर को कलंकित करने के कोशिश की जा रही है.
इस बारे में अपनी सफाई देते हुए अनु मलिक ने नोट में लिखा कि वह खुद दो बेटियों के पिता हैं वह ऐसा करने के की कैसे सोच सकते हैं? उन्होंने कहा, ''इस खुश मिजाज चेहरे के पीछे मैं काफी दर्द में हूं.''
म्यूजिक कंपोजर ने अपने नोट में उन आरोपों पर चेतावनी के लहजे से कहा कि यदि उनके ऊपर इन आरोपों का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए अदालत का दरवाजे जा सकते हैं, वरना इसका कोई इलाज नहीं है.
यहां पढ़ें अनु मलिक का नोट
View this post on Instagram
यहां पढ़ें
इंडियन आइडल के शो में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख भावुक हुए जज अनु मलिक
नेहा भसीन का खुलासा- 21 साल की उम्र में अनु मलिक ने की थी ऐसी बदतमीजी
#MeToo के ठंडे बस्ते में जाने के बाद अनु मलिक की होगी इस शो पर वापसी
#MeToo के आरोपों के बाद इंडियन आइडल में वापसी कर रहे अनु मलिक पर सोना महापात्रा ने उठाए सवाल?