अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा को ग्रैमी के प्री-शो में उनके बेस्ट सेलर संस्मरण 'बीकमिंग' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया. 'बीकमिंग' एक ऑडियोबुक है जिसे ओबामा ने ही आवाज दी है. बता दें उन्हें माइकल डायमंड और एडम होरोविट्ज सहित कलाकारों के साथ नामांकित किया गया था.
ओबामा को पहली बार ग्रैमी मिला है. इससे पहले उन्हें साल 2013 में 'अमेरिकन ग्रॉन : द स्टॉरी ऑफ द व्हाइट हाउस किचन गार्डन एंड गार्डन अक्रॉस अमेरिका' के लिए नॉमिनेट किया गया था. ओबामा ग्रैमी कैटेगरी में राजनीतिक विजेताओं की सूची में शामिल हो गई हैं. इस सूची में हिलेरी क्लिंटन, तीन अमेरिकी राष्ट्रपति -जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा शामिल हैं.
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 की हुई घोषणा 18 साल की बिली एलिश को मिले 3 कैटगेरी में खिताब
अन्य कैटेगरी में विजेताओं की बात करें तो सबसे ज्यादा 8 केटेगरी में नॉमिनेटेड लिज्जो को उनकी क्रिएशन 'ट्रुथ हर्ट्स' के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. आइए देखते हैं अलग-अलग कैटेगरी में विनर्स की लिस्ट.
विजेता | अवॉर्ड | सॉन्ग/एल्बम |
बिली एलिश | सॉन्ग ऑफ द ईयर, बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, बेस्ट पॉप वोकल एल्बम | बैड गाय, व्हेल वी ऑल फॉल अस्लीप |
लिज्जो | बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स | ट्रुथ हर्ट्स |
लिल नेस एक्स- बिली रे सायरस | बेस्ट पाॅप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेन्स | ओल्ड टाउन रोड |
एंडरसन पाक | बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेन्स | कम होम |
एल्विस कोस्टेलो-द इम्पोस्टर्स | बेस्ट ट्रेडीशनल पॉप वोकल एल्बम | लुक नाऊ |
गैरी क्लार्क जूनियर | बेस्ट रॉक परफॉर्मेन्स | दिस लैंड |