Mika Di Vohti : मीका को देखकर आउट ऑफ कंट्रोल हो गई लड़की, स्टेज पर किया कुछ ऐसा कि घबरा गए सिंगर
Mika Di Vohti : फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) का अपकमिंग शो 'मीका दी वोटी' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है.
![Mika Di Vohti : मीका को देखकर आउट ऑफ कंट्रोल हो गई लड़की, स्टेज पर किया कुछ ऐसा कि घबरा गए सिंगर Mika Di Vohti Contestant Bushra Kiss Mika Singh In Front Of Anyone Watch Video Mika Di Vohti : मीका को देखकर आउट ऑफ कंट्रोल हो गई लड़की, स्टेज पर किया कुछ ऐसा कि घबरा गए सिंगर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/04441aed2f7c26285051719354d54d47_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mika Di Vohti : फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) का अपकमिंग शो 'मीका दी वोटी' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. शो शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं ऐसे में मीका के फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं कि मीका किसे अपनी दुल्हनियां बनाएंगे. इसी बीच शो से जुड़े कुछ प्रोमो लगातार स्टार भारत के इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर शेयर किए जा रहे हैं जिनमें अपने मीका शो के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. इसी बीच शो से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें मीका को देखकर एक लड़की ओवर एक्साइटेड होती दिख रही है. लड़की इतनी एक्साइटेड है कि मीका भी उन्हें देखकर घबरा जाते हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि ब्लैक आउटफिट में एक लड़की हाथ में थाल सजाए स्टेज पर एंट्री ले रही है. स्टेज पर आते हुए लड़की बहुत एक्साइटेड है जिसे देखकर मीका भी थमने का इशारा करते हैं.इसके बाद लड़की स्टेज पर आती है और आते ही मीका को गले लगाकर किस कर लेती है. उसकी एक्साइटमेंट देखकर मीका हक्का-बक्का हो जाते हैं और कहते हैं 'कंट्रोल उदय कंट्रोल...' इसके बाद लड़की कहती है 'नहीं होता', वैसे आपको बता दें कि इन मोहतरमा का नाम बुशरा है जो मीका देखकर कुछ ज्यादा ही खुश हो गई हैं. यकीन नहीं होता तो देखें वीडियो.
बता दें कि स्वयंवर 'मीका दी वोटी' अब से 5 दिन बाद यानी 19 जून से होने वाला है. जिसका टेलीकास्ट स्टार भारत टीवी चैनल पर रात 8 बजे से किया जाएगा. मीका के इस स्वयंवर शो में 12 लड़कियों ने भाग लिया है, जो कि की देश के अलग-अलग कोने से आई हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा की, इन 12 कुंवारी कन्याओं में से कौन मीका सिंह की दुल्हनिया बनेगी.
Mika Di Vohti: कपिल शर्मा ने ऐसा क्या कह दिया? स्वयंवर से पहले ही भावुक हो गए मीका सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)