Video: दिशा-राहुल के संगीत से लौटते हुए रात के 3 बजे मीका सिंह की कार हुई खराब, गाड़ी में बैठी इस अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड की खुली पोल
देर रात पार्टी से लौटते हुए मीका सिंह की गाड़ी खराब हो गई और इस दौरान मीका सिंह के साथ गाड़ी में बैठी एक खूबसूरत हसीना की भी पोल खुल गई.
![Video: दिशा-राहुल के संगीत से लौटते हुए रात के 3 बजे मीका सिंह की कार हुई खराब, गाड़ी में बैठी इस अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड की खुली पोल Mika Singh car breaks down while returning from Disha Parmar-Rahul Vaidya's sangeet with Akanksha Puri get rescued by locals watch video Video: दिशा-राहुल के संगीत से लौटते हुए रात के 3 बजे मीका सिंह की कार हुई खराब, गाड़ी में बैठी इस अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड की खुली पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/19/b521fd5e63acf0225fcdaf94ea51da09_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mika Singh With Akanksha Puri: बॉलीवुड स्टार सिंगर मीका सिंह हाल ही में दिशा परमार और राहुल वैद्य की वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी से लौटते हुए उनकी गाड़ी खराब हो गई. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान मीका सिंह के साथ गाड़ी में एक हसीना भी थी. और ये हसीना कोई और नहीं बल्कि पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री आकांक्षा पुरी थीं.
बताया जा रहा है सिंगर का ये वीडियो देर रात 3 बजे के आसपास का है. मीका सिंह, राहुल वैद्य-दिशा परमार की रिसेप्शन पार्टी से वापस आ रहे थे, इसी दौरान देर रात उनकी गाड़ी खराब हो गई. ऐसे में उनकी मदद के लिए भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और करीब 200 लोग पानी में भीगते हुए सिंगर की मदद के लिए परेशान दिखे.
मीका सिंह खुद आगे की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- 'वहां हमारी कार खराब हो गई है और देखो, कम से कम 2 सौ लोग मदद के लिए आगे आए हैं.' वीडियो में आप देख सकते हैं कि मीका जैसे ही ये कहते हैं, लोग चीयर करने लगते हैं और हर तरफ से सिंगर के फैंस की आवाज आने लगती है.
आपको बता दें कि मीका सिंह और आकांक्षा पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. एक म्यूजिक वीडियो से सिलसिले में दोनों के बीच काफी करीबियां बढ़ती दिखाई दीं. हालांकि दोनों इसे लेकर अभी तक कोई रिएक्श नहीं दिया है ऐसे में देर रात एक साथ स्पॉट होना फैंस को कुछ और ही इशारा कर रहा है.
मीका सिंह बीते दिनों कमाल आर खान संग सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं को लेकर चर्चा में थे. दोनों ने ना सिर्फ एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाई, बल्कि एक-दूसरे के ऊपर गाने भी बनाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)