Mika Singh On Sidhu Moosewala Death : पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने सबको हैरान कर दिया है. सिद्धू की मौत के बाद उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर सिद्धू के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं पंजाबी और हिंदी फिल्म-टीवी जगत के सितारों ने भी सिद्धू की मौत पर अफसोस ज़ाहिर किया है. इसी बीच मीका सिंह ने अपने इंस्टग्राम पर मूसेवाला के साथ दो पोस्ट शेयर किए हैं जिनमें उन्होंने सिंगर श्रद्धांजलि दी है साथ ही कहा है कि आज उन्हें ख़ुद को पंजाबी कहते शर्म आ रही है.
मीका ने अपने इंस्टाग्राम पर मूसेवाला के साथ एक तस्वीर शेयर की है और एक वीडियो जहां वो किसकी रेस्टोरेंट में बैठे दिख रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए मीका ने कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आ रही है. सिर्फ 28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय... उनके आगे उज्ज्वल भविष्य था... @sidhu_moosewala पंजाब में पंजाबी द्वारा मारे गए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. #Punjabsarkar से अनुरोध है कि कृपया इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। दिल दहला देने वाला.'
वहीं वीडियो शेयर करते हुए मीका ने लिखा, 'सिद्धू मूसेवाला आपको मिस करेंगे...आप बहुत जल्दी चले गए. लोग आपको हमेशा आपके नाम से याद करेंगे, आपकी इज्जत करेंगे जो आपने हिट रिकॉर्ड्स के जरिए कमाई है. मैं और आपके फैंस आपकी हिट लाइन #Dildanimadasidhumussewala को मिस करेंगे. सतनाम वाहेगुरू.'
आपको बता दें कि सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लिए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में गायक से अभिनेता-राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) की पंजाब (Punjab) के मानसा में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मूसेवाला ने 20 फरवरी के विधानसभा चुनाव के लिए मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपनी चुनावी शुरुआत की. वह मूल रूप से मूसा गांव के थे.
Sidhu Moose Wala shot dead LIVE UPDATES: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह बोले- खुद को पंजाबी कहने में शर्म आ रही है