'आप एक्टिंग करो न यार', Kangana Ranaut को बोले Mika Singh
अपने इस ट्वीट में मीका सिंह ने कंगना की अचानक उमड़ी देशभक्ति पर भी सवाल उठा दिए हैं. खासतौर से ट्विटर पर दिखाई जाने वाली देशभक्ति पर. उन्होंने कहा कि वो एक खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं इसीलिए उन्हें एक्टिंग ही करनी चाहिए.
किसान आंदोलन(Farmers Protest) में शामिल एक बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी कर विवादों में आई कंगना रनौत को आज मीका सिंह(Mika Singh) ने भी कई नसीहत दे डाली. उन्होंने कंगना को कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए और अपनी हरकत पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा मीका ने कंगना रनौत(Kangana Ranaut) को एक्टिंग पर ही ध्यान देने की नसीहत भी दे डाली है. उन्होंने कहा कि वो एक खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं इसीलिए उन्हें एक्टिंग ही करनी चाहिए.
Par beta aapka target Kya hai ye tau samajh aaye, you are a talented beautiful girl aap acting karo na yar .. suddenly itni desh bhagti wo bhi twitter and news pe .. https://t.co/bW3kSnHptN
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020
अपने इस ट्वीट में मीका सिंह ने कंगना की अचानक उमड़ी देशभक्ति पर भी सवाल उठा दिए हैं. खासतौर से ट्विटर पर दिखाई जाने वाली देशभक्ति पर. कंगना इन दिनों ट्विटर पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं. जहां से वो कई बार विवादित पोस्ट कर चर्चाओं में बनी रहती हैं. गुरुवार को उन्होंने ऐसा ही एक ट्वीट किसान आंदोलन को लेकर किया. एक बुजुर्ग महिला जो आंदोलन में शामिल थीं उनको लेकर टिप्पणी की गई जो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आई. इनमें से एक दिलजीत दोसांझ भी थे.
दिलजीत - कंगना में खूब हुई जुबानी जंग
गुरुवार को कंगना के ट्वीट पर जब दिलजीत ने अपनी प्रतिक्रिया दी तो वो अभिनेत्री को कुछ रास नहीं आई. और फिर दोनों के बीच दिनभर ट्विटर पर घमासान मचता रहा. यहां तक जुबानी जंग में मर्यादाएं भी पार हो गईं. वहीं दिलजीत के समर्थन में आज मीका सिंह भी उतरे और उन्होंने कंगना को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने कंगना से बाकायदा पूछ भी लिया है कि आखिर वो किन्हें अपना टारगेट बनाना चाहती हैं.
कंगना के ट्विटर ब्लॉक की उठ रही है मांग
वहीं अब कंगना के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग भी उठ रही है. बाकायदा बॉम्बे हाईकोर्ट में एक अपील दायर कर कंगना के अकाउंट को बैन करने की मां की गई है. हवाला दिया गया है कि कंगना अपने इन पोस्ट से देश में नफरत का माहौल पैदा कर रही हैं. लेकिन कंगना को किसी बात का डर नहीं है. उनके मुताबिक ट्विटर ने उन्हें बैन कर भी दिया तो भी उनके लिए प्लेटफॉर्म की कोई कमी नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले रंगोली चंदेल की पोस्ट को लेकर भी काफी हंगामा मचा था जिसके बाद उनका अकाउंट भी बैन कर दिया गया है. अब देखना होगा कि इस अपील को कोर्ट स्वीकार करता है या फिर खारिज.
ये भी पढ़ें ः Taarak Mehta’ Writer Commits Suicide: सब टीवी के चर्चित कॉमेडी शो के लेखक Abhishek Makwana ने की खुदकुशी