Throwback: आधी रात को सनी लियोनी के घर पहुंच गए थे मीका सिंह, कहा, गलत मत समझना..
Mika Singh US Tour: हाल ही में सनी लियोनी कपिल शर्मा के शो पर मीका सिंह के साथ पहुंची थीं, जहां दोनों ने खूब बातें की. इन्हीं में से एक किस्सा ऐसा था जब मीका सिंह देर रात सनी के घर पहुंच गए थे.
![Throwback: आधी रात को सनी लियोनी के घर पहुंच गए थे मीका सिंह, कहा, गलत मत समझना.. mika singh once visited sunny leone's house at 4 in the morning Throwback: आधी रात को सनी लियोनी के घर पहुंच गए थे मीका सिंह, कहा, गलत मत समझना..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/17f643bcbd28f7c635cd06081ccadf31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: हर हफ्ते द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर कोई न कोई सेलिब्रेटी मेहमान बनकर पहुंचता है. शो पर सेलेब्स पहुंचे और पुराने किस्से व हंसी मजाक का माहौल न बने, ऐसा कैसे हो सकता है. हाल ही में जब सना लियोनी (Sunny Leone) और पंजाबी सिंगर मीका सिंह शो पर पहुंचे, तब भी कुछ ऐसा ही देखा गया.
दरअसल, अभिनेत्री सनी लियोनी मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के साथ हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) के शो में पहुंचीं थीं. शो पर दोनों ने काफी मजाक मस्ती की. साथ ही एक-दूसरे से जुड़े कुछ किस्से भी साझा किए. इन्हीं में से एक किस्सा सनी लियोनी के लॉस एंजेलिस वाले घर का भी था, जहां मीका सिंह देर रात उनके घर पहुंच गई थीं. इस किस्से को शेयर करते हुए मीका सिंह ने कहा, 'मैं सनी के यूएस वाले घर में गया हूं. रात को 4 बजे गए थे, क्योंकि मैं लेट हो गया था, आप गलत मत समझना. मुझे लगा मैं रात 11.30 बजे पहुंच जाउंगा, लेकिन परफॉर्मेंस के चलते मैं लेट हो गया था. यह बहुत स्वीट हैं. इन्होंने रात को पिज्जा बना कर खिलाया और बहुत ही प्यारी कॉफी बनाई. अभी तक मुझे याद है.'
आगे मीका सिंह ने सनी लियोनी (Sunny Leone Los Angeles House) के घर की भी तारीफ की. यहां तक कि मीका सिंह ने सनी लियोनी को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बता डाला. मीका सिंह कहते हैं कि वो सनी लियोनी के बहुत बड़े फैन हैं. जब उन्होंने सनी लियोनी के साथ वर्ल्ड टूर किया था, तब सनी ने उन्हें जरा सा भी नखरा या एटीट्यूड नहीं दिखाया.
Rajkummar Rao Upcoming Biopic: कौन हैं श्रीकांत बोला, जिनकी बायोपिक में नजर आएंगे राजकुमार राव?
वहीं बातों बातों में सनी लियोनी ने मीका सिंह की शादी का जिक्र भी कर दिया. उन्होंने बताया कि अगले साल तक हो जाएगी. अब देखना होगा उनकी यह बात कितनी सच साबित होती है. सोशल मीडिया पर इन दोनों से जुड़ा यह बातचीत का वीडियो खूब देखा जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)