Mika Singh Success Story: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से किंग मीका सिंह (Mika Singh) ने बॉलीवुड सेलेब्रिटी बॉबी देओल (Bobby Deol) की शादी में सिर्फ 150 रुपए में परफॉर्मेंस दी थी. मीका सिंह (Mika Singh) की जिंदगी में वो रात स्ट्रगल की आखिरी रात थी. मीका सिंह (Mika Singh Career) की लाइफ उसके बाद पूरी तरह से बदल गई. मीका सिंह (Mika Singh) उससे पहले म्यूजिक इंडस्ट्री में केवल स्ट्रगल ही कर रहे थे. मीका सिंह ने अपने करियर स्ट्रगल के बारे में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में शेयर किया.


'द कपिल शर्मा शो' में मीका सिंह (Mika Singh) ने बताया कि बॉबी देओल (Bobby Deol) की शादी में उन्हें परफॉर्म करने के 150 रुपए मिले थे. मीका सिंह (Mika Singh) ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, इस हाई प्रोफाइल शादी में परफॉर्म करने के बाद ही उन्हें पहचान मिली और कॉन्सर्ट और एल्बम के लिए ऑफर मिलने लगे. मीका सिंह (Mika Singh) ने बताया कि उसके बाद उन्होंने करीब दो साल तक बड़े-बड़े स्टेज प्रोग्राम शेयर किए और पंजाबी इंडस्ट्री में भी उन्होंने खूब नाम कमाया. 






ये भी पढ़ें: Gumnaam Sitare: खोया-खोया चांद ! इतनी-सी गलती और गुमनामी में खो गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस


मीका सिंह (Mika Singh Career Journey) ने अपनी करियर जर्नी शेयर करते हुए बताया, इसके बाद उन्होंने साल 1998 में अपनी सोलो एल्बम लॉन्च की, 'सावन में लग गई आग' इस एल्बम ने तहलका मचा दिया और वह रातों रात स्टार बन गए. बता दें कि ब़ॉबी देओल (Bobby Deol) की शादी 1996 में हुई थी, एक्टर की शादी ने सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) की किस्मत पलटने में बड़ा रोल निभाया था. मीका सिंह (Mika Singh) ने इसके बाद बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी और पूरी दुनिया में पहचान बनाई. 


ये भी पढ़ें: Watch: क्या Salman Khan ने दिया था इस एक्ट्रेस को नया नाम, शेरशाह की अभिनेत्री ने उठाया राज से पर्दा