Mika Singh Swayamvar: सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपने लिए एक दुल्हन की तलाश कर रहे हैं. मीका का नेशनल टीवी पर स्वंयवर हो रहा है. इस शो का कई लड़कियां हिस्सा बनी हैं. शो में मीका अपने बारे में कई बातें बताते नजर आते हैं जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा. मीका ने अब अपने एक रिलेशनशिप के बारे में बताया है. शो में लड़कियों से बात करते हुए अपने पहले रिलेशनशिप के बारे में बताया.


स्वंयवर में शामिल हुई एक कंटेस्टेंट ने मीका से  एक ऐसी सिचुएशन के बारे में पूछा जो किसी को ना पता हो. मीका ने अपनी एक्स- गर्लफ्रेंड के बारे में बात की. मीका ने बताया मेरी 3 गर्लफ्रेंड रही हैं. ये स्कूल के समय की बात है. उसने मुझे डंप नहीं किया लेकिन कहा कि वो मुझे पसंद करती है लेकिन उस समय उनके पेरेंट्स ने मेरी कंडीशन को अप्रूव नहीं किया था. मैं उस समय स्ट्रगल कर रहा था. शुरुआत में उसने मुझे वजह नहीं बताई थी लेकिन बात करना बंद कर दिया था. मैं उसके स्कूल म्यूजिक टीचर बनकर हया था. मैंने वहां हमारा गाना गाया था. उसके बाद उसने मुझसे बात की और रीजन बताया.


एक्स-गर्लफ्रेंड ने मारा था थप्पड़
मीका ने अपने तीसरे रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि उस समय मेरे गाने हिट हो चुके थे. मेरे पास बॉडीगार्ड और स्वैग था. जब आप लगातार लाइमलाइट में रहते हैं और फैंस होते हैं, खासकर फीमेल फैंस. मैं उस समय एक लड़की से मिला था, वो बहुत खूबसूरत थी. मैंने उसे घर का प्रॉमिस किया था इतना ही नहीं हमने बच्चों के नाम भी सोच लिए थे- सनी, बनी. मैं उसके लिए पागल था. मैं फिर थोड़ा फ्लर्ट करने लगा था. फोन पर थोड़ा बहुत चलता है.  मेरे पास फिर कुछ फोन आने लगे थे. मैंने स्मार्ट बनने के लिए उसका नंबर राकेश के नाम से सेव कर लिया था तो जब भी मुझे फोन आता था तो मैं कहता था हां राकेश बोल. जब भी मेरी गर्लफ्रेंड आती थी और राकेश के फोन आते थे तो मैं रिसीव नहीं करता था. वह बार-बार कहती रहती थी तुम्हे फोन उठाना चाहिए और एक्सक्यूज देता था. एक बार उसने मुझे धमकी दी और फोन उठाने के लिए कहा. मैंने फोन उठाया और उसने लाउडस्पीकर पर फोन कर दिया. मैं पकड़ा गया. उसने मुझे जोर से थप्पड़ मारा. पहली बार मुझे थप्पड़ पड़ा था और तब मुझे गर्लफ्रेंड का मतलब समझ आया.


मीका ने आगे बताया कि उसने मुझे धमकी दी कि अगली बार अगर कोई राकेश, रमेश आया तो ये शुरुआत है. मैं सोचता रहता था इस बार उसने प्राइवेट में थप्पड़ मारा है अगली बार वो सबके सामने थप्पड़ मार सकती है. मैं उससे डर गया था. उसके बाद से मैंने अपने टूर की हर डिटेल उसे देना शुरू कर दिया था, मैं कहां रह रहा हूं, रुम नंबर सब कुछ. वह मुझसे होटल रुम से फोन करवाती थी और टेस्ट करने के लिए कमरे में कोई और लड़की तो नहीं है कहती थी जोर से बोलो आई लव यू.


ये भी पढ़ें: Randeep Hooda: सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन, रणदीप हुड्डा ने दी बहन को मुखाग्नि


DID Little Masters: भारती सिंह को गोद में उठाकर किया वरुण धवन ने डांस, वीडियो देख जल उठेगा हर्ष का दिल