नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 40 दिन से ज्यादा समय से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर विरोध-प्रदर्शन कर रहें हैं. पंजाब और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने किसानों को अपना समर्थन दिया है. वहीं अब सिंगर मीका सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए एक सराहनीय पहल की है.
मीका सिंह ने अपने पानी के ब्रांड को लॉन्च करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों को पानी की हजारों बोतलें भेजी हैं. ये बात उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताई. उन्होंने अपने फैंस से भी किसानों की मदद करने की अपील की है. किसानों का समर्थन करते हुए मीका सिंह ने कहा, किसान अपने अधिकारों के लिए नहीं लड़ रहे हैं. यह देश के लिए हैं. अगर किसानों की देखभाल नहीं की गई तो पूरी फूड टेन गड़बड़ा जाएगी. किसानों, खासतौर से पंजाब के लोगों ने वास्तव में एक बहादुर चेहरा दिखाया है.
लोगों से किसानों की मदद की अपील की
मीका सिंह आगे कहते हैं कि हम अपने तरीके से थोड़ा बहुत जो कुछ कर सकते हैं कर रहे हैं. मैं किसानों के साथ हूं और उम्मीद करता हूं कि जल्द चीजें ठीक हो जाएंगी और एक निष्कर्ष पर आ जाएंगे. किसानों को ठंड में मरता हुआ देखना असहनीय है. मैं सभी से आग्रह करता हूं की आगे आएं और किसानों की मदद करें.”
26 नवंबर से किसान कर रहे है विरोध-प्रदर्शन
मीका सिंह से पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी विरोध-प्रदर्शन कर रहे पंजाब, हरियाणा और दूसरे राज्यों से आए किसानों का समर्थन किया था. आपको बता दें किसान 26 नवंबर से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं. इन किसानों की मांग है कि नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.
ये भी पढ़ें
Salman Khan ने फिल्म 'कागज' में अपनी अवाज में रिकॉर्ड की बेहतरीन कविता
Bigg Boss 14: इस हफ्ते घर से छूटेगा किस जोड़ी का साथ, कौन सी जोड़ी कह देगी एक दूसरे को अलविदा