Romance Overloaded! मिलिंद-अंकिता के रिलेशन के सात साल पूरे, रोमांटिंक हुए एक्टर बोले- मेरी फेवरेट जगह आपकी बाहें
सुपर मॉडल और बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर ने हाल ही में अपने रिश्ते के 7 साल पूरे कर लिए है. इस मौके पर दोनों ने बड़ा ही क्यूट सा सेलिब्रेशन किया. मिलिंद ने सोशल मीडिया पर इसकी एक पोस्ट भी शेयर की जो सभी को काफी पसंद आ रही है.
मिलिंद सोमन ने अपनी पत्नी के साथ अपने रिलेशनशिप की 7वीं एनिवर्सरी मनाई है. इस खास दिन पर दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाया है. फैन्स को भी मिलिंद और अंकिता की जोड़ी काफी पसंद है. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के साथ अपनी फोटोज औऱ वीडियो शेयर करते रहते हैं.
मिलिंद ने शेयर की अंकिता के साथ रोमेंटिक फोटो
अंकिता के साथ 7 साल पूरे करने पर मिलिंद ने उनके लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अंकिता के साथ एक रोमेंटिक फोटो लगाते हुए लिखा कि, पूरी दुनिया में एक साथ यात्रा करने, समुद्र में गोता लगाने, पहाड़ों पर चढ़ने, कई देशो में एक साथ दौड़ने, जंगलों की खोज करने और रेगिस्तान और ज्वालामुखी तक जाने के बाद भी मेरे लिए दुनिया की सबसे फेवरेट जगह अभी भी आपकी बाहों में ही है.
View this post on Instagram
अंकिता ने बोला मिलिंद को थैंक्यू
वहीं अंकिता कोंवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलिंद सोमन के साथ की कई फोटोज पोस्ट की है. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि, सात साल बीत चुके हैं और फिर भी ये एक पल की तरह है. इन सब के लिए थैंक्यू माय लव.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मिलिंद सोमन ने खुद से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से साल 2018 में शादी की थी.जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको कोफी दिनों तक ट्रोल भी किया था. लेकिन कहते हैं ना प्यार अगर सच्चा हो तो हर मुश्किल पार कर ही लेता है. आज सभी को मिलिंद की अंकिता की जोड़ी काफी पसंद है.
ये भी पढ़ें-