चीन के विरोध में एक्टर मिलिंद सोमन का ऐलान, कहा-छोड़ने जा रहा हूं TikTok
अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन ने टिक टॉक छोड़ने का ऐलान किया है. इसके पीछे सोनम वांगचुक की अपील का उनपर असर देखा जा रहा है.
![चीन के विरोध में एक्टर मिलिंद सोमन का ऐलान, कहा-छोड़ने जा रहा हूं TikTok Milind Soman decides to quit Tik Tok after Sonam Wangchuk appeals people to boycott चीन के विरोध में एक्टर मिलिंद सोमन का ऐलान, कहा-छोड़ने जा रहा हूं TikTok](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/30194124/milind.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन ने शुक्रवार की रात बड़ा एलान किया. उन्होंने चीनी ऐप टिक टॉक को अलविदा कहने का फैसला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस बारे में जानकारी साझा की.
टिक टॉक छोड़ रहे हैं मिलिंद सोमन
चीन और भारत के बीच जारी सीमा विवाद की लहर भारत में चीनी उत्पादों पर देखी जा रही है. इंजीनियर से शिक्षाविद् बने सोनम वांगचुक ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया था. जिसमें उन्होंने भारतीय नागरिकों से टिक टॉक और चीनी उत्पाद के बहिष्कार करने की अपील की.
वीडियो सामने आने के बाद अभिनेता मिलिंद सोमन ने ट्विटर का सहारा लिया और ऐलान किया कि अब उन्हें चीनी ऐप टिक टॉक पर नहीं देखा जाएगा. उन्होंने लिखा, "मैं अब टिक टॉक पर नहीं हूं." साथ ही उन्होंने बॉयकाट चीनी उत्पाद का हैशटैग भी इस्तेमाल किया.
चीन के विरोध में उठाया बड़ा कदमAm no longer on tiktok. #BoycottChineseProducts pic.twitter.com/QEqCGza9j7
— Milind Usha Soman (@milindrunning) May 29, 2020
मिलिंद ने वांगचुक का ओरिजिनल वीडियो क्लिप भी शेयर किया. सोनम वांगचुक अपने वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते हैं, "इस बार भारत की बुलेट पावर से ज्यादा वॉलेट पावर काम करेगी." उन्होंने अपील की कि ना सिर्फ सैनिक बल्कि नागरिकों को भी चीन का जवाब देना चाहिए. उन्होंने अपने वीडियो में विस्तार से बताया, "चीन भारत में कारोबार कर हर साल 5 लाख करोड़ रुपये की कमाई करता है. बदले में ये रकम सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों को मारने के लिए इस्तेमाल की जाती है." मिलिंद सोमन के फैंस उनके फैसले की प्रशंसा कर रहे हैं.
Well done Sir..????????????#BoycottChineseProducts #BoycottMadeInChina
— Shrijit Bali (@bali_12) May 29, 2020
आपको बता दें कि सोनम वांगचुक वही शख्स हैं जो आमिर खान की फिल्म 3 ईडियट्स के लिए प्रेरणा बने थे.
'रामायण' के 'सीता' की ये खास तस्वीर हो रही हैं इंटरनेट पर वायरल, यहां देखें
हाल के दिनों में इन वेब सीरीज का रहा है विवादों से नाता, जानें पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)