बॉलीवुड एक्टर और सुपर मॉडल रहे मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के चलते सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि जितने मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस को लेकर जागरुक रहते हैं उतना ही उनकी पत्नी अंकिता और मम्मी ऊषा भी रहती हैं. मिलिंद सोमन की मां ऊषा सोमन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायल हो रहा है और इस वीडियो में वह स्किपिंग और पुश-अप्स करते हुए नजर आ रही हैं.


इस वीडियो को मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कंवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में ऊषा बता रही हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर भर है. वीडियो की शुरुआत में वह कहती हैं,"हम में से हर किसी में एक वंडर वुमन है." इसके बाद वह एक छत पर स्किपिंग करती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद वह पुश-अप्स करती हुईं दिखाई दे रही हैं.


यहां देखिए ऊषा सोमन का वीडियो-





हर किसी में वंडर वुमन


अंकिता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं वंडर वुमन को कितना पसंद करती हूं. अपनी सासू मां को वंडर वुमन के बारे में सब कुछ बताने के बाद उनका उसके बारे में ये कहना है और अब मेरे ख्याल से उन्हें दूसरा नंबर दिया जाना चाहिए. हम में से हर किसी के भीतर एक वंडर वुमन है. ऊषा सोमन 81 की उम्र में!"


बर्थडे पर वायरल हुआ पुश-अप्स वीडियो


इससे पहले भी ऊषा सोमन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. ऊषा सोमन ने अपने 81वें जन्मदिन के मौके पर पुश-अप्स लगाए थे, जिसका वीडियो मिलिंद सोमन ने अपने अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा था,''3 जुलाई 2020, 81 अमेजिंग साल लॉकडाउन में कुछ यूं सेलिब्रेट किए. 15 पुशअप्स के साथ पार्टी में शक्कर से बना वेनिला बादाम केक, जो कि अंकिता ने बनाया. हैप्पी बर्थडे आई. मुस्कुराते रहिए.''


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: एक्स-गर्लफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़े एजाज खान और विकास गुप्ता, घरवालों ने किया बचाव


रेमो डिसूजा की पत्नी लिजैल ने मुश्किल दौर में साथ देने के लिए सलमान खान का किया धन्यवाद, कहा- 'फरिश्ता हो आप'