मिलिंद सोमन Nude Photo पर हुए थे ट्रोल, अब एक्टर ने कहा- ये किसी संस्कृति का अपमान नहीं
Milind Soman nude photo: बॉलीवुड एक्टर और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन इन दिनों अपनी एक फोटो को लेकर विवादों में घिरे हुए है. बता दें कि मिलिंद ने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की थी.जिसके बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया.वहीं मिलिंद ने भी अब उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी फोटो उन लोगों के 'वेकअप कॉल' है जो नहीं जानते कि इंटरनेट कैसे काम करता है.
बॉलीवुड की कई फिल्मों में बेहतरीन काम कर चुके मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. और अपने फैन्स के साथ अपनी लाइफ की कई बातें भी शेयर करते हैं. मिलिंद कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी अपनी फोटोज और फिटनेस को लेकर हमेशा ही चर्चा में बने रहती है. हाल ही में वो उस वक्त विवादों में घिरे हुए नजर आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड फोटो शेयर की.
न्यूड फोटो पर मिलिंद ने की खुलकर बात
वहीं मिलिंद ने अब अपनी न्यूड फोटो को लेकर मीडिया में खुलकर बात की है. मिलिंद ने बताया कि, ''उनकी फोटो में कुछ भी ऐसा गलत नहीं है जिससे किसी संस्कृति का अपमान हो. मेरी ये फोटो उन सभी के लिए एक 'वेकअप कॉल' है, जो नहीं जानते कि इंटरनेट क्या है और ये किस तरह से काम करता है. साथ ही मिलिंद ने ये भी बताया कि उनकी ये फोटो उनकी पत्नी ने ही क्लिक की है.''
View this post on Instagram
भारतीय क्लचर क्या है ये कोई और मुझे नहीं बता सकता - मिलिंद
मिलिंद ने अपने इंटरव्यू में कहा, ''भारत का कल्चर क्या है ये कोई एक इंसान नहीं बता सकता. मैंने कई अपने देश के कई राज्यों की यात्रा की है. कई संस्कृति के लोगों से मिला हुआ. उनके साथ रहा हूं. हमारे देश में सबसे बड़ी परेशानी यहीं है कि लोग अपने कल्चर को सही मानते हैं और बाकि सब उनके लिए अमेरिकी कल्चर है. लेकिन वो ये नहीं जानते कि अमेरिका में न्यूड होना अवैध है. लेकिन हमारे देश के राज्यों में ऐसा नहीं है. और मैं तो मानता हूं कि ये भारतीय कल्चर है.''
55वें बर्थडे पर शेयर की थी मिलिंद ने न्यूड फोटो
बता दें कि मिलिंद सोमन ने ये फोटो अपने 55वें बर्थडे पर शेयर की थी और लिखा था कि 'हैप्पी बर्थडे टू मी 55 और रनिंग.' मिलिंद ने आगे ये भी कहा कि अगर मेरी इस न्यूड फोटो से इंस्टाग्राम को कोई परेशानी है तो वो वोटिंग करवा सकता है. क्योंकि उनके भी अपने कुछ नियम है. और सामज को मैं ये कहना चाहता हूं कि हर किसी की अपनी सोच होती राय होती है लेकिन सभी को ये ध्यान रखना चाहिए कि वो राय किसी और की जिंदगी पर कोई प्रभाव ना डाले.
ये भी पढें- बचपन के दोस्त को याद कर इमोशनल हुए संजय कपूर, शेयर की राजीव कपूर की थ्रोबैक Photo Blackbuck Poaching Case: कोर्ट में Salman Khan दिया था Fake Affidavit, बाद में मांगी माफी, आज आएगा फैसला