Milkha Singh Death: अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने मिल्खा सिंह के निधन पर जताया दुख, कही ये बात
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने धावक मिल्खा सिंह के निधन पर दुख जताया है. अमिताभ बच्चन ने उन्हें भारत का गौरव बताया जबकि अक्षय ने उनका किरदार नहीं निभा पाने पर मलाल जताया.
![Milkha Singh Death: अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने मिल्खा सिंह के निधन पर जताया दुख, कही ये बात Milkha Singh Death Amitabh bachchan Akshay Kumar shared his tribute to fying sikh Milkha Singh Death: अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने मिल्खा सिंह के निधन पर जताया दुख, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/195cd3f601e24408cb84bdcf695d0d34_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया. वह 91 साल के थे. मिल्खा सिंह को 3 जून अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनका ऑक्सीजन लेवेल कम होने की वजह से आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 1958 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन रहे मिल्खा सिंह प्यार से 'फ्लाइंग सिख' के नाम से भी जाना जाता है. उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह के निधन के पांच दिन बाद उनका भी निधन हुआ.
मिल्खा सिंह के निधन पर अब तक प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, रवीना टंडन समेत कई सेलेब्स दुख जता चुके हैं. अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
अमिताभ ने बताया भारत का गौरव
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा,"शोक में... मिल्खा सिंह का निधन हो गया... भारत के गौरव.. एक महान एथलीट... एक महान शख्स,... वाहेंगुरू दी मेहर.. प्रार्थना." इसके साथ उन्होंने प्रार्थना करने वाले यानी हाथ तोड़ने वाले इमोजी को भी अपने ट्वीट में शामिल किया है.
T 3940 - In grief .. Milkha Singh passes away .. the pride of India .. a great athlete .. a greater human ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 19, 2021
Waheguru di Mehr .. prayers 🙏🙏
अक्षय को बायोपिक नहीं कर पाने का मलाल
वहीं, अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा,"मिल्खा सिंह जी ने निधन के बारे सुनकर गहरा दुख हुआ. एक ऐसा कैरेक्टर जिसे मुझे ऑन स्क्रीन नहीं निभा पाने का मलाल रहेगा! आशा करता हूं कि स्वर्ग में आप स्वर्णिम दौड़ लगाएंगे, फ्लाइंग सिख. ओम शांति सर." इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया.
Incredibly sad to hear about the demise of #MilkhaSingh ji. The one character I forever regret not playing on-screen!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 19, 2021
May you have a golden run in heaven, Flying Sikh. Om shanti, Sir 🙏🏻
पीजीआई में भर्ती थे मिल्खा सिंह
बता दें, मिल्खा सिंह का कोविड-19 परीक्षण बुधवार को निगेटिव आया था, जिसके बाद उन्हें कोविड आईसीयू से सामान्य आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन फिर गुरुवार को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी. इसी हफ्ते मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मलसिंह का कोरोना से 85 साल की उम्र में निधन हुआ है. मिल्खा सिंह उस वक्त पीजीआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे जिस कारण वो पत्नी के दाह संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे.
ये भी पढ़ें-
Hum Dil De Chuke Sanam के लिए ऐसे मिला था ऐश्वर्या राय को रोल, संजय लीला भांसली ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)