भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते बीती रात निधन हो गया. ह 91 साल के थे. 1958 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन रहे मिल्खा सिंह को 3 जून को ऑक्सीजन लेवेल कम होने की वजह से आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उन्हें प्यार से 'फ्लाइंग सिख' के नाम से भी जाना जाता है. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने ऑन स्क्रीन मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था.


फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' फरहान अख्तर लीड रोल में थे. इस फिल्म को राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने डायरेक्टर किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब मिल्खा सिंह के निधन पर बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने दुख जताया है. एक संवेदनाओं से भरा भावुक नोट लिखा है. इसके साथ उन्होंने मिल्खा सिंह के साथ वाली एक तस्वीर भी शेयर की है. 


दिल मानने से इंकार कर रहा


फरहान अख्तर ने लिखा,"प्रिय मिल्खा जी, मेरा एक हिस्सा अभी भी यह मानने से इंकार कर रहा है कि आप नहीं रहे. हो सकता है कि यह वो जिद्दी पक्ष है जो मुझे आपसे विरासत में मिला है.. वह पक्ष जब वह किसी चीज पर अपना मन लगाता है, तो कभी हार नहीं मानता. और सच तो यह है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे. क्योंकि आप एक बड़े दिल वाले, प्यार करने वाले, गर्मजोशी से भरे, जमीन से जुड़े इंसान से ज्यादा थे."


यहां पढ़िए फरहान अख्तर का पूरा नोट






एक विचार का प्रतिनिधित्व किया


फरहान अख्तर ने आगे लिखा,"आपने एक विचार का प्रतिनिधित्व किया. आपने एक सपने का प्रतिनिधित्व किया. आपने (आपके अपने शब्दों में) प्रतिनिधित्व किया कि कितनी मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प किसी व्यक्ति को उसके घुटनों से उठकर आसमान को छू सकता है."


प्रेरणा का निरंतर स्रोत


फरहान अख्तन ने आगे लिखा,"आपने हम सभी के जीवन को छुआ है. जो लोग आपको एक पिता और एक दोस्त के रूप में जानते हैं, उनके लिए यह एक आशीर्वाद था. जिन लोगों ने नहीं किया, उनके लिए आपकी कहानी प्रेरणा का एक निरंतर स्रोत और सफलता में विनम्रता की याद दिलाने वाली है. मैं आपको पूरे दिल से चाहता हूं."


गीतकार प्रसून जोशी ने जताया दुख


फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लेखक और गीतकार प्रसून जोशी ने एबीपी न्यूज को मिल्खा के निधन पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा," भाग मिखा भाग लिखना एक सम्मान की बात थी जिससे मैंने मिल्खाजी के जीवन के बारे में करीब से जाना और उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका दिया."


इस उम्र में भी जीने की थी ललक


प्रसून जोशी ने आगे कहा,"अभी कुछ महीने पहले दिल्ली में उनसे और उनकी पत्नी निर्मल जी से मिला था और 92 साल की उम्र में भी वे जीवन को और जीना चाहते थे. वह एक आशावादी थे जिसकी सकारात्मकता हमेशा मेरे साथ गूंजती रहेगी. मिल्खा जी न केवल मेरे द्वारा लिखी गई फिल्म के लिए बल्कि जीवन में प्रेरणा थे; उन्होंने रेस लगाई. वो मुश्किलों से भागे नहीं, दौड़ लगाई उनके साथ."


ये भी पढ़ें-


Milkha Singh Death: मिल्खा सिंह के निधन पर भावुक हुआ बॉलीवुड,शाहरुख-प्रियंका चोपड़ा समेत इन सेलेब्स ने जताया दुख


Salman Khan : पहली बार बायोपिक फिल्म में काम करेंगे सलमान खान, जानिए किसके जीवन पर बन रही है फिल्म