भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. वह 91 साल के थे. 1958 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन रहे मिल्खा सिंह को3 जून को ऑक्सीजन लेवेल कम होने की वजह से आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह के निधन के पांच दिन बाद उनका भी निधन हो गया. उन्हें प्यार से 'फ्लाइंग सिख' के नाम से भी जाना जाता है.
मिल्खा सिंह के निधन पर प्रियंका चोपड़ा जोनास, शाहरुख खान, रवीना टंडन, मुकेश छाबड़ा समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. प्रियंका चोपड़ा ने ने मिल्खा सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और कहा कि वह उनकी विनम्रता से काफी प्रभावित हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने किया याद
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा,"गर्मजोशी और मेहमानबाजी, आपने हमारी पहली मुलाकात को इतना खास बना दिया. मैं आपकी एक्सीलेंस से प्रेरित हूं, आपकी विनम्रता से प्रभावित हूं, हमारे देश में आपके योगदान से प्रभावित हूं. ओम शांति मिल्खा जी. परिवार को प्यार और प्रार्थना."
शाहरुख खान ने कहा ये
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने ने कहा कि मिल्खा सिंह की विरासत बेजोड़ रहेगी और उनकी मौजूदगी हमेशा महसूस की जाएगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "फ्लाइंग सिख अब व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नहीं हैं लेकिन उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस की जाएगी और उनकी विरासत बेजोड़ रहेगी... मेरे लिए एक प्रेरणा... लाखों लोगों के लिए प्रेरणा. आपकी आत्मा को शांति मिले मिल्खा सिंह सर."
रवीना टंडन ने बताया प्रेरणा
वहीं, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी लिखा,"आपसे मिलकर सम्मानित महसूस किया था सर, हम सभी के दिलों में आप हमेशा रहेंगे! जब भी हमें प्रेरणा की जरूरत होगी,'भाग मिल्खा भाग' हमारे कानों में गूंजता रहेगा." रवीना टंडन ने एक मिल्खा सिंह के साथ वाली एक तस्वीर शेयर करते एक और ट्वीट में लिखा,"हिंदुस्तान के सच्चे ब्लू सन से मिली थी. मिल्खा सिंह द फ्लाइंग सिख, सैल्यूट, रिस्पेक्ट."
यहां देखिए अन्य सेलेब्स के ट्वीट-
ये भी पढ़ें-
शेखर सुमन की मां का निधन, ट्वीट कर लिखा- मैं अनाथ और बिखरा हुआ महसूस कर रहा हूं
अगले साल बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतना चाहती हैं Nora Fatehi, मजेदार वीडियो की शेयर