Mimi से Natkhat तक, ये OTT Content आपको जरूर आएगा पसंद, लिस्ट में और भी हैं शानदार नाम
यहां एक नजर उन हाइलाइट फिल्मों, शो और सीरीज पर है जो इस हफ्ते डिजिटल स्पेस में आने वाली हैं. इसमें कृति सेनन से लेकर विद्या बालन तक की फिल्में शामिल हैं....
Natkhat-सबसे पहले बात करते हैं विद्या बालन की फिल्म नटखट की जो वूट सिलेक्ट पर 24 जुलाई को आने वाली है. विद्या बालन के अलावा फिल्म में सनिका पटेल, राजू अर्जुन भी मुख्य भूमिका में हैं. डायरेक्टर हैं शान व्यास. फिल्म की कहानी एक मां के बारे में है जो अपने युवा बेटे को लैंगिक समानता के बारे में शिक्षित करती है.
View this post on Instagram
Shuruaat Ka Twist- ये एक शॉर्ट फिल्म है जो जुलाई 25 को रिलीज होगी. फिल्म में नीना गुप्ता, चंकी पांडे, ललित बहली लीड रोल में हैं. हीना डिसूजा, अवलोकिता दत्त, प्रवीण फर्नांडीस ने फिल्म के डायरेक्शन का काम संभाला है.
Love in the times of corona - वूट सिलेक्ट पर ये शॉर्ट फिल्म, जुलाई 27 को आ रही है. फिल्म में दीपानिता शर्मा, आदिल हुसैन, शिबानी दांडेकर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की डायरेक्टर हैं इंद्राणी राय.
Chhatrasal- ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर 29 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी. इसमें आशुतोष राणा, नीना गुप्ता, जितिन गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं. सीरीज के डायरेक्टर हैं अनादि चतुर्वेदी. इसकी कहानी 1649 में स्थापित, राजा छत्रसाल की कहानी पर बेस्ड है, जिन्होंने बुंदेलखंड को आजा़द करने के लिए मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ युद्ध शुरू किया था.
View this post on Instagram
Mimi- ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म, 30 जुलाई को आ रही है. कृति सनोन, पंकज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है लक्ष्मण उटेका है. ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म एक युवा महिला के बारे में है जो एक अमेरिकी जोड़े के लिए सरोगेट मां बनने का फैसला करती है और इसके लिए उसे समाज के विरोध का सामना करना पड़ता है. ये फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म 'माला आई व्हायची' की रीमेक है.
City of Dreams’ Season 2- ये सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर 30 जुलाई को आ रही है. अतुल कुलकर्णी, प्रिया बापट, एज खान, सचिन पिलगांवकर, दिव्या सेठ इसमें लीड रोल में हैं, जिसे डायरेक्ट किया है नागेश कुकुनूर.
Lihaa- ये शॉर्ट फिल्म वूट सेलेक्ट पर 31 जुलाई पर स्ट्रीम हो रही है, जिसमें तनिष्ठा चटर्जी, सोनल सहगल, वीरेंद्र सक्सेना लीड रोल में हैं. इस फिल्म को राहत काज़मी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म लेखक इस्मत चुगताई की पॉपुलर किताब "लिहाफ" पर आधारित है.
यह भी पढ़ेंः