'रामायण' को लेकर जमकर बन रहे हैं मीम्स, यूजर्स ले रहे हैं खुलकर मजे
सोशल मीडिया पर इस मशहूर कार्यक्रम को दिखाए जाने के बाद मीम्स बनाने का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार की सुबह से ट्विटर पर 'रामायण' के दो मशहूर महिला पात्र रानी कैकेयी और उनकी नौकरानी मंथरा ट्रेंड करती रहीं.
कोरोना वायरस से जंग को जीतने के लिए सरकार की ओर से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया और इस बीच दूरदर्शन ने भी अस्सी के दशक में अपने मशहूर सीरियल 'रामायण' को पुन: प्रसारित किए जाने का फैसला लिया. जहां इससे कई लोगों को बीतें दिनों की याद आई, तो कुछ ने इसके खुलकर मजे भी लिए.
सोशल मीडिया पर इस मशहूर कार्यक्रम को दिखाए जाने के बाद मीम्स बनाने का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार की सुबह से ट्विटर पर 'रामायण' के दो मशहूर महिला पात्र रानी कैकेयी और उनकी नौकरानी मंथरा ट्रेंड करती रहीं.
एक यूजर ने लिखा, "आज रामायण के एपिसोड से मैंने जो सीखा, वह कुछ इस प्रकार है : जैसे कूटनीति वाले लोगों से दूर रहें नहीं तो आपके अपनों को आप खुद वनवास दोगे."
What I learned from today’s Ramayan episode: Manthara jaise kut neeti wale logo se door rahe nahi to Apke Apno ko aap khud वनवास doge!#RamayanOnDDNational pic.twitter.com/x418x6X6OH
— Dishu Chaurasia (@chaurasia_dishu) March 31, 2020
एक ने लिखा, "मैंने हमेशा हनुमान और लक्ष्मण जैसा सच्चा मित्र चाहा, लेकिन मुझे मंथरा और विभीषण मिले."
त्रेता युग में मंथरा! कलयुग में मंथरा pic.twitter.com/9GIMRJX4BW
— reena dwivedi (@reenadwivdi18) March 30, 2020
कुछ ने तो अभिनेत्री स्वरा भास्कर की तुलना मंथरा से करते हुए उन्हें 'आज के जमाने की मंथरा' कहना तक शुरू कर दिया.
'रामायण' और 'महाभारत' से सीख लेते हुए एक दर्शक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "31 मार्च सुबह नौ और दोपहर बारह बजे रामायण-नकारात्मक लोग/शब्द/विचार को दूर रखा जाना चाहिए मंथरा के जैसे, अन्यथा कैकेयी की तरह आप अपने ही परिवार को तबाह कर देंगे.. महाभारत-किस्मत लिखी होती है, लेकिन इंसान को मेहनत करने की आवश्यकता भी है."
Today's episode was very emotional. I literally had tears in my eyes, Shree Ram ji leaving Ayodhya. #Ramayan pic.twitter.com/AVYdk5VyRg
— _iDev° (@Rathod_iDev) March 31, 2020
उल्लेखनीय है कि आज के एपिसोड में राम वनगमन का प्रसंग दिखाया गया है. दूरदर्शन पर प्रसारित इस टीवी सीरीज के दो समय पर प्रसारण किया जा रहा है. सुबह 9 बजे और रात को 9 बजे दर्शन इन दिनों रामायण का लुत्फ उठा रहे हैं.
यहां पढ़ें
Lockdown के बीच ज़रूरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए अली फज़ल बने बैटमैन, शेयर किया वीडियो