रणबीर कपूर की हीरोइन पर मकान मालकिन ने लगाया था पैसे चुराने का आरोप, आनन-फानन में खाली करना पड़ा पीजी
एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए खुलासा किया है कि उनकी मकान मालकिन ने उनपर पैसे चुराने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने दो दिनों में ही पीजी खाली कर दिया था क्योंकि यह सम्मान की बात थी. एक्ट्रेस ने शुरुआती दिनों के बारे में कई खुलासे किए हैं.
![रणबीर कपूर की हीरोइन पर मकान मालकिन ने लगाया था पैसे चुराने का आरोप, आनन-फानन में खाली करना पड़ा पीजी Minissha Lamba was accused of a big deal by her landlady the actress revealed रणबीर कपूर की हीरोइन पर मकान मालकिन ने लगाया था पैसे चुराने का आरोप, आनन-फानन में खाली करना पड़ा पीजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/8341e6216ddf9dc94bed63144cc99975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने खुलासा किया है कि उनकी मकान मालकिन ने उनपर पैसे चुराने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "जब मैं मुंबई आई थी, तो मैं कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. मैं एक पीजी में पांच हजार रुपये प्रति माह किराए पर रह रही थी. उस समय पीजी की मालकिन ने मुझपर चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैंने उनकी अलमारी से पैसे चुराए हैं."
मिनिषा ने कहा, "मैंने पैसे नहीं चुराए थे इसलिए मैंने दो दिनों में पीजी खाली कर दिया क्योंकि यह सम्मान की बात थी. मेरे पास पैसे नहीं थे, मैं कुछ भी नहीं खरीद सकती थी." उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद मैंने साथ हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से एक फ्लैट किराए पर लिया, जो एक बड़े कमरे की तरह था. पूरा फ्लैट एक बड़े कमरे जैसा था." उन्होंने बताया कि शुरुआती दिन बहुत स्ट्रगल के थे लेकिन वक्त के साथ सब ठीक होता गया. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हमेशा खुद पर भरोसा रखने की जरुरत होती है.
पति रयान थाम से अलग हुई थीं मिनिषा
गौरतलब है कि बॉलीवुड से दूर एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने शादी के पांच साल बाद अपने पति रयान थाम से अलग होने की घोषणा की थी. दोनों ने साल 2013 में शादी की थी. लेकिन पांच साल दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. वहीं तलाक के बाद मिनिषा लांबा ने अपने शादी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जब रिश्ते में दरार आ जाए तो इससे बाहर निकल जाना ही सही होता है. फिल्मों से दूर रहने के बारे में बात करते हुए मिनिषा ने कहा, मुझे उस तरह के ऑफर नहीं मिल रहे थे जो मैं करना चाहती थी. भले ही मैं इससे दूर रही हूं. लेकिन फिल्मों मैं वापसी के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़ें :
इस आलीशान घर में रहती हैं Vidya Balan, देखें घर के अंदर की झलक
सिंगल होकर खुश नहीं थे Ranbir Kapoor, कहा था- अकेलापन दुखी करता है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)