ननद सना कपूर की शादी में मीरा कपूर आइवरी साड़ी में लगीं बेहद स्टनिंग, पति शाहिद संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बहन सना कपूर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. इस खास मौके पर शाहिद अपनी पत्नी मीरा कपूर (Mira Kapoor) के संग पोज देते दिखे, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![ननद सना कपूर की शादी में मीरा कपूर आइवरी साड़ी में लगीं बेहद स्टनिंग, पति शाहिद संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री Mira Kapoor Shared Romantic Photo With Husband Shahid Kapoor From Sanah Kapur Wedding ननद सना कपूर की शादी में मीरा कपूर आइवरी साड़ी में लगीं बेहद स्टनिंग, पति शाहिद संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/68dbaaec1272c514f18f23724a7cc004_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंकज कपूर (Pankaj Kapur) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) की बेटी सना कपूर (Sanah Kapur) अपने करीबी दोस्त मयंक पाहवा (Mayank Pahwa) की पत्नी बन चुकी हैं. इस कपल ने महाबलेश्वर में इंटीमेट वेडिंग की. वेडिंग से पहले इस कपल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. सना (Sanah) के मेहंदी सेरेमनी के साथ 1 मार्च को शादी के फंक्शन शुरू हुई थे. इस मौके पर सना (Sanah Wedding) ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी जिस पर पीले रंग की जैकेट भी कैरी कर रखी थी. इसी बीच मीरा कपूर (Mira Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में मीरा (Mira) आइवरी कलर की साड़ी पहने हुए नजर आईं.
साड़ी के बॉर्डर पर फीता-डीटेलिंग के साथ वर्क हो रखा था. इस साड़ी के संग मीरा ने स्टेटमेंट इयररिंग्स और पिन-स्ट्रेट बालों के साथ मिनिमल लुक रखा था. दूसरी तरफ शाहिद (Shahid Kapoor) भी ब्लैक रंग के एसिमेट्रिकल सूट में काफी जच रहे थे. शाहिद और मीरा (Shahid And Mira) की ये फोटो देखते ही बन रही है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट की बरसात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मीरा (Mira) और शाहिद (Shahid) को अक्सर कपल गोल्स सेट करते हुए देखा जाता है. इस तस्वीर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. इसके अलावा मीरा कपूर (Mira Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर सना (Sanah Wedding Photo) के वेडिंग की तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें सना (Sana) दुल्हन बनी हुई दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा (Mira) ने कपल को शादीशुदा जिंदगी के लिए बधाई दी है.
ये भी पढ़ें:- टीवी एक्ट्रेस ने रियलटी शो में खोली पति के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की पोल, बोलीं-करण ने कहा, मैं तुम्हें भी चाहता हूं और उसे भी
ये भी पढ़ें:- अनन्या पांडे ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर तोड़ी चुप्पी, ईशान खट्टर के बारे में कह डाली ये खास बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)