एक्सप्लोरर
Advertisement
सीएए-एनआरसी: प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में आए नसीरुद्दीन शाह और मीरा नायर समेत 300 कलाकार
नसीरुद्दीन शाह, मीरा नायर समेत 300 बॉलीवुड हस्तियों ने पत्र लिखकर सीएए-एनआरसी का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन किया है. पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि, "अब हमारा मौन समाप्त हो गया है."
नई दिल्ली: CAA-NRC के खिलाफ देश के ज्यादातर हिस्सों में लगातार विरोध हो रहे हैं. वहीं इन विरोध प्रदर्शनों के बीच कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. इन बॉलीवुड हस्तियों ने CAA-NRC का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन किया है. इनमें फिल्म निर्माता मीरा नायर, नंदिता दास, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, जावेद जाफरी,पार्थ चटर्जी, अनीता देसाई, किरण देसाई, टीएम कृष्णा, आशीष नंदी और गायत्री चक्रवर्ती समेत 300 से ज्यादा लोग शामिल हैं.
इन बॉलीवुड हस्तियों ने CAA-NRC का विरोध कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. हस्ताक्षर किए गए इस पत्र में लोगों का कहना है कि, "राष्ट्र की आत्मा को खतरे में है. हमारे लाखों राज्य-हित और भारतीयों की आजीविका दांव पर है." CAA-NRC का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन में आए इन बॉलीवुड हस्तियों का मानना है कि, " हम में से कई लोग अक्सर अन्याय के विरोध में चुप रहते हैं. ऐसे में भारत के संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए इन छात्रों का किया जा रहा विरोध सराहनीय है." इनका कहना है कि, " इस वक्त की गंभीरता को देखते हुए हम में से हर एक को अपने सिद्धांतों को बचाने के लिए सामने आना होगा. "
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion