Mira Rajput Kapoor ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर कही ये खास बात, 5 साल की हुईं मिशा कपूर
Happy Birthday Misha Kapoor: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मिशा कपूर का आज जन्मदिन है. दोनों की लाडली बेटी मीशा आज 5 साल की हो गई हैं.
![Mira Rajput Kapoor ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर कही ये खास बात, 5 साल की हुईं मिशा कपूर Mira Rajput pen a sweet birthday note for Misha Kapoor Mira Rajput Kapoor ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर कही ये खास बात, 5 साल की हुईं मिशा कपूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/f467b172123421b8bb4822fce7205a6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Misha Kapoor: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत दोनों के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मिशा कपूर का आज जन्मदिन है. दोनों की लाडली बेटी मीशा आज 5 साल की हो गई हैं. शाहिद और मीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी राजकुमारी के लिए एक प्यारा सा बर्थडे नोट लिखकर सभी का दिल जीत लिया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें, मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में एक फोटो शेयर की है जिसमें स्प्रिंकल्स के साथ इंद्रधनुषी रंग का केक दिखाई दे रहा है. केक के ऊपर 5 कैंडल लगाई गई है और कैप्शन में मीरा ने एक प्यारा सा नोट लिखा है. जिसमें बताया गया था कि मिशा के आने के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया. मीरा ने लिखा, ‘जब प्यारी मिशा पैदा हुई थीं, तब हमारी जिंदगी ने टेक्नीकल रूप से खेलना शुरू कर दिया था. चमकते रहो, खुश रहो और सितारों और इंद्रधनुषों तक पहुंचो. आप हमारे जीवन की रोशनी हैं. प्रभु की कृपा और हमेशा के लिए प्यार. मम्मा और पापा.’
आपको बता दें, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2016 में शादी की थी. पहली बार साल 2015 में दोनों की मुलाकात एक सतसंग में हुई थी. शाहिद और मीरा ने 2018 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म जर्सी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. गौतम तिन्ननुरी द्वारा अभिनीत ये फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी की रीमेक है, जिसमें नानी मुख्य भूमिका में हैं.
Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput पहन रही हैं टूटी घड़ी, बताई इसकी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)