Mirabai Chanu Win Silver Medal: टोक्यो ओलंपिक में भारत के हाथ बड़ी सफलता लगी है. भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने देश को सिल्वर मेडल देकर गर्व से सर ऊंचा कर दिया है. ऐसे में दुनिया भर में लोग मीराबाई चानू को बधाईयां दे रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी मीरबाई चानू को अपना गर्व बताते हुए उन्हें शुभकामनाए दे रहे हैं. 


49 किग्रा स्पर्धा चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. बॉलीवुड सितारों तापसी पन्नू, फरहान अख्तर, सोफी चौधरी और बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने मीराबाई चानू 
की इस उपलब्धि पर रिएक्शन दिए हैं. 


यहां देखिए मीराबाई चानू की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन: