बॉलीवुड और वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में धाक जमाने वाले पंकज त्रिपाठी एक शानदार एक्टर हैं. उनकी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. लेकिन आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि 'मिर्जापुर' में कालीन भैया के किरदार को निभाने वाले पंकज त्रिपाठी को रियल लाइफ में भी कालीन भैया कहकर बुलाते हैं.





वेब सीरीज हो या बॉलीवुड फिल्में कई दमदार किरदार लोगों के दिल में अलग जगह बना लेते हैं. कुछ फिल्में या वेब सीरीज ऐसी होती हैं जिसका हर किरदार याद रह जाता है. जिसकी स्टोरी लाइन के साथ हर कोई रिलेट कर पाता है. ऐसी ही सीरीज है मिर्जापुर जिसका बहुत जल्द दूसरा सीजन आने वाला है. इस सीरीज को लेकर फैन्स का क्रेज देखते ही बन रहा है. हैरानी इस बात की है कि सीरीज देखने की उत्सुकता अली फजल की वजह से नहीं है बल्कि विलेन बने पंकज त्रिपाठी की वजह से पैदा हो रही है.





वेब सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया के किरदार में नजर आए पंकज त्रिपाठी के साथ हाल ही में एक दिलचस्प किस्सा हुआ और इस किस्सा को उन्होंने सभी के साथ शेयर किया. पंकज के मुताबिक हाल में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा, कालीन भैया आपका लड़का मुन्ना गड़बड़ है. वो आपको मारना चाहता है. आपको दूसरे सीजन में पता चलेगा. ये उनकी मासूमियत थी. शायद उन्हें लगा कि मुझे यह नहीं पता है. वैसे जब मैं दिल्ली या लखनऊ जाता हूं तो लोग मुझे कालीन भैया ही बुलाते हैं. ये किरदार की ताकत है जो लोगों के दिमाग में वो बस जाता है.





आपको बता दें. अगले महीने ‘मिर्जापुर 2’ 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. सीरीज में फिर अली फजल लीड रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा सीरीज में श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर और शीबा चड्डा जैसे कलाकार भी दिखाई देने वाले हैं. सीरीज का निर्देशन मिहिर देसाई कर रहे हैं.