(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mirzapur 2: इस बार पहले से ज्यादा 'भौकाल' बनाएँगे कालीन भैया, पंकज त्रिपाठी ने बताया इस बार क्या है खास
लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार आज मिर्जापुर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया. इस बार भौकाल मचाने वा कालीन भैया पूरे मिर्ज़ापुर में तबाही मचायेंगे.
वेब सीरीज मिर्जापुर 2 का फैंस कई दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब धीरे-धीरे फैंस का इंतजार खत्म होता जा रहा है. हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने फैंस के लिए मिर्जापुर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. मिर्जापुर का पहला सीजन क्राइम थ्रीलर से भरपूर था. वहीं दर्शकों को उम्मीद है कि मिर्जापुर 2 मिर्जापुर से ज्यादा खतरनाक होगा.
एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, ‘इस सीजन में कहानी थोड़ी और गहरी और बड़ी हो जाएगी. नए किरदार आएंगे, नए ट्विस्ट आएंगे, नए षड्यंत्र होंगे, नई चुनौतियां होंगी. तो बहुत कुछ नया है सीजन 2 में और नया मनोरंजन भी है. कालीन भैया को लोगों ने अगर मिर्जापुर सीजन 1 में पसंद किया था तो इस सीजन में वो और पसंद आएगा.’
उन्होंने ये भी कहा, ‘मुझे लगता है कहानी, किरदार और परफॉरमेंस की वजह से ये सीरीज इतनी फेमस है. हर करैक्टर बहुत एंगेजिंग है, लोगों को बांधकर रखा, मनोरंजन दिया. ओटीटी की ऑडियंस और खासकर मिर्जापुर की ऑडियंस जो यूथ हैं उनको मनोरंजन बहुत चाहिए और मनोरंजन के साथ-साथ हम सटल तरीके से अपनी बात भी कह रहे हैं सीरीज में जो दर्शकों को बहुत पसंद आई है.’
पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया कि, ’बनारस में मोती झील करके एक जगह है वही शहर के अंदर, वहीं पर है त्रिपाठी निवास. हमने बनारस में, चुनार में, मिर्जापुर में, उसी इलाके में शूट किया है. कुछ पार्ट लखनऊ में, भदोही में जहां मेरी कार्पेट फैक्ट्री है, गोपीगंज और अलग-अलग हिस्सों में शूट किया है. मैं बिहार से हूं, रसिका जमशेदपुर की हैं, अली लखनऊ के, दिव्येंदु दिल्ली से, कुलभूषण जी मुंबई के, रजिया झारखंड के हजारीबाग से, तो पूरे भारत का कास्ट है और मजा आता है साथ में काम करने में.’