ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिर्ज़ापुर वेबसीरीज़ की ज़बरदस्त लोकप्रियता है. सीरीज़ का पहला और दूसरा सीज़न बहुत सफल रहा और अब मेकर्स इसके तीसरे सीज़न को बनाने में भी जुट गए हैं. सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया, दिव्येंदु शर्मा मुन्ना भैया, अली फज़ल गुड्डू पंडित, श्वेता त्रिपाठी गजगामिनी उर्फ गोलू तो रसिका दुग्गल ने बीना त्रिपाठी के रोल में जान डाल दी. अपने किरदारों के बारे ये सितारे क्या सोचते हैं, इसका खुलासा एक वीडियो में हुआ था.



पंकज ने कालीन भैया के बारे में बात करते हुए कहा, मैं जहां भी जाता हूं कालीन भैया के नाम से पहचाना जाता हूं, अपने गांव जाता हूं तो भी लोग कालीन भैया ही कहते हैं. कालीन भैया ब्रुटल नहीं इंसान ही हैं भले ही उनके धंधे गलत हैं.



मुन्ना भैया का रोल कर सुर्खियों में आए दिव्येंदु बोले कि वो कभी पर्सनली मुन्ना भैया जैसे आदमी से नहीं मिलना चाहेंगे. ऐसा किरदार निभाने के दो तीन हफ्ते तक उन्हें इस किरदार से निकलने में परेशानी होती है. किसी से बात करते हुए गुस्सा आ जाता है, गाली निकल जाती है.



इसके बाद श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि गजगामिनी का किरदार सबसे कॉम्प्लेक्स किरदारों में से एक है. जब मुझे बंदूक चलानी थी तो पहले मुझे लगा कि मैं कर लूंगी लेकिन जब मैंने बंदूक हाथ में ली तो वो काफी भारी थी और मेरे हाथ छोटे, फिर मुझे अली ने इसे सिखाया और तब जाकर हमारा शॉट ओके हुआ. ये मेरे करियर के सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक है.