Mirzapur के मुन्ना भैया उर्फ Divyendu Sharma और Gajraj Rao जल्द बड़े पर्दे पर Imtiaz Ali के साथ करेंगे धमाका!
Imtiaz Ali With Divyendu Sharma: मिर्जापुर में मुन्ना भैया बनकर गदर मचाने वाले दिव्येंदु आजकल कहां हैं, ये जानकर आप जरूर एक्साइटेड होने वाले हैं, क्योंकि ये एक्टर बहुत जल्द कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं.

Imtiaz Ali With Divyendu Sharma: दिव्येंदु शर्मा...नाम सुनते ही एक ही कैरेक्टर जहन में आता है, वो है मिर्जापुर का मुन्ना भैया. जिसे इंडियन ऑडिएंस ने कुछ ज्यादा ही पसंद किया. प्यार का पंचनामा में लिक्विड का किरदार निभाकर बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले दिव्येंदु आजकल कहां है, ये जानकर आप जरूर एक्साइटेड होने वाले हैं, क्योंकि ये एक्टर बहुत जल्द कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं. वो भी इम्तियाज अली जैसे डायरेक्टर के साथ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्येंदु गुपचुप तरीके से इम्तियाज अली प्रोडक्शन हाउस के लिए एक फीचर फिल्म में काम कर रहे हैं. जिसमें बधाई हो के एक्टर गजराज राव भी नजर आने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हो चुकी है. कहानी सेटअप मध्यप्रदेश का है. मेकर्स फिल्म को 2022 में रिलीज करना चाहते है. सोचा ना था, रॉकस्टार, जब वी मेट, लव आज कल पार्ट वन, तमाशा जैसी अनोखी कहानी लेकर दर्शकों को एंटरटेन करने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली से हमेशा बेहतरीन की उम्मीद की जाती है. इस बार उनकी नजर उन कलाकारों पर पड़ी है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हमेशा दर्शकों को सीट में टिके रहने पर मजबूर किया है. तो ऐसे में मुन्ना भैया और गजराज राव के साथ इम्तियाज क्या नया लाने वाले है ये देखने वाली बात होगी.
साथ ही देखना होगा कि क्या इम्तियाज दिव्येंदु को वो स्टारडम दिला पाते है जिनके वो हकदार है? क्योंकि प्यार का पंचनामा हो, बत्ती गुल मीटर चालू हो, अक्षय कुमार की टॉयलेट हो या फिर चश्मे बद्दूर हो...दिव्येंदु को एक्टिंग के लिए 100 नंबर बेशक मिले, लेकिन बॉलीवुड में वो एक पहचान अब तक नहीं बना पाए. मिर्जापुर के जरिए ओटीटी में वो जरुर छाए है. लेकिन इस बार बारी बड़े पर्दे की हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

