अपने स्ट्रगल के दिनों में ये एक्टर 15 दिनों तक रहा था भूखा, फिल्मों में काम न मिलने पर किया था पोस्टर चिपकाने का काम
फिल्म इंडस्ट्री में लिलिपुट का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जब वो अपना एक्टर बनने का सपना मुंबई लेकर आए तो उन्होंने कई सालों तक स्ट्रगल किया. एक समय ऐसा आया जब उनको भूखे सोना पड़ा था.
बॉलीवुड एक्टर और वेब सीरीज के मिर्जापुर के दद्दा त्यागी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन क्या आपको पता हैं, अपने इस मुकाम को पाने के लिए लिलिपुट ने शुरुआती दिनों में कितना स्ट्रगल किया था. एक इंटरव्यू के दौरान लिलिपुट ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि,‘एक बार मुझे लेकर अफवाह उड़ी थी कि मैं अपनी बेटी के घर पर अपने गरीबी के दिनों को काट रहा हूं. लेकिन एक्टिंग में आने के बाद ऐसे हालात मेरे सामने कभी नहीं आए. राइटिंग और एक्टिंग करने से मेरे पास उतने पैसे आ जाते थे. जिससे मेरा गुजारा हो जाता था.’
लिलिपुट आगे बताते हैं कि, ‘मेरे जीवन में असल स्ट्रगल तो तब था जब बिहार से मुंबई एक्टर बनने का सपना लेकर आया था. वहां मेरे एक दोस्त ने मुझे 130 रुपये दिये थे, जिससे मैंने टिकट ली. वहां से मेरी एक्टर बनने की जर्नी शुरु हुई थी. एक समय ऐसा भी आया था जब मैं कई रात भूखा सोया था. भूखे रहने का मेरा पंद्रह दिन तक का रेकॉर्ड रहा है. जब मेरे एक दोस्त को मेरी इस हालत का पता चला, मेरे दोस्त ने मुझे खाने के लिए बुलाया.’
वो आगे बताते हैं कि, मैं मुंबई जिस दोस्त के भरोसे आया था. मेरे जाते ही उसकी नौकरी चली गई थी. उस समय में वो एक रेलवे क्वार्टर में पेइंग गेस्ट के रूप में रहा करते थे. वहां पर बस चादर ओढ़ के सोने की जगह हुआ करती थी. हम रोज काम की तलाश में निकला करते थे. जब काम नहीं मिलता, तो मैं पोस्टर चिपकाने, गड्ढे खोदने, लकड़ियां काटने से लेकर होर्डिंग लगाने तक सभी छोटे-मोटे काम कर लिया करता था.