अमेजॉन प्राइम की सबसे मशहूर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. फिल्म दिन दिनों रिलीज के करीब आती जा रही है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इस वेब सीरीज का काम टल गया था जिसने अब एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है और तेजी से चल रहा है.
इस बात की जानकारी सीरीज की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. श्वेता त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो इस शो के लिए डब करती नजर आ रही हैं. श्वेता ने लिखा है 'मिर्जापुर के चाहने वालों... जान पर खेलकर, मास्क पहनकर, पहुंच गए हैं मुस्कुराते हुए डबिंग पर. सिर्फ और सिर्फ इसलिए कि यह भौकाल आप तक जल्द पहुंचे. क्योंकि हम भी हैं #MS2W.
दरअसल, इस सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी. सीरीज का पोस्ट प्रोडक्शन का काम लॉकडाउन के कारण रुक गया था. ऐसे में चार महीनों बाद डबिंग से शुरुआत कर दी गई है. चर्चा थी कि प्राइम वीडियो ने शो मेकर्स को इसे जल्दी रिलीज करने की डेडलाइन भी दे दी है। माना जा रहा है कि इसे अगस्त तक रिलीज करने के लिए कहा गया है.
मिर्जापुर के पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, विक्रांत मेसी, श्रिया पिलगांवकर, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल ने अहम किरदार थे. मिर्जापुर के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था.