अमेरिका के फ्लोरिडा में हुए 69वें मिस यूनिवर्स पीगेंट में भारत का प्रतिनिधित्व एडलिन कैस्टेलिनो ने किया था. एडलिन एक जानी-पहचानी मॉडल हैं और वह कई ब्यूटी पीगेंट का हिस्सा रह चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने मिस दीवा यूनिवर्स 2020 का खिताब भी अपने नाम किया था. सबसे खास बात है कि मिस यूनिवर्स में एडलिन थर्ड रनरअप रहीं जो कि भारत के लिए बहुत लम्हा भी था क्योंकि इसमें कुल 73 देशों ने हिस्सा लिया था.


एडलिन कैस्टेलिनों की इसके लिए बहुत तारीफ भी हो रही थी. भले ही मिस मैक्सिको एंड्रिया मेज़ा ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया, लेकिन एडलिन ने उन्हें अंत तक कड़ टक्कर दी थी. अब एडलिन कैस्टेलिनो अमेरिका से भारत लौट चुकी हैं. एडलिन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर उन्होंने देश की शान बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने हाथ में लिया हुआ था.










फैन्स को एंड्रिया की ये देशभक्ति बहुत पसंद आ रही है. यही वजह है कि उनकी ये वीडियो और तस्वीरें भी इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग्स में बनी हुई है. मिस मैक्सिको एंड्रिया मेज़ा ने 69वां मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. उन्हें साउथ की मॉडल और पूर्व मिस यूनिवर्स जॉजिबिनी तुंजी ने ये खिताब दिया था. एंड्रिया के नाम की घोषणा के साथ ही मंच का पूरा माहौल बदल गया था और अपना नाम सुनते ही एंड्रिया बहुत एक्साइटेड भी हो गई थीं. 


ब्राजिल की Julia Gama फर्स्ट रनरअप रहीं. वहीं पेरू की Janick Maceta सेकंड रनरअप रहीं. भारत की Adline Castelino थर्ड रनरअप और डोमिनिकन रिपब्लिक की Kiimberly Perez फोर्थ रनरअप बनीं. इस ब्यूटी पीगेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं एडलिन ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बना ली थी. 
हालांकि कोरोना के चलते इस बार आयोन थोड़ा सा अलग था. 


ये भी पढ़ें-


रेखा के रुप में नज़र आईं Geeta Kapoor, मांग में लगे सिंदूर के पीछे के बताई पूरी कहानी


पत्नी रुचिका की प्रेग्नेंसी पर Shaheer Sheikh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इस बारे में बात ना ही करें तो ठीक...