Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: जब आपके साथ काम करने वाले लोग उस मुकाम तक पहुंच जाए, जहां से उन्हें पूरी दुनिया देख रही हो, वाकई ये काफी गर्व की बात है और ये बात कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) की बुआं यानि उपासना सिंह (Upasana Singh) से अच्छा कौन समझ सकता है. एक तरफ 70 वें मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब जीत कर चंडीगढ़ की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा शो की बुआं हरनाज संधू से अपने रिश्ते की कहानियां सुना रही हैं.
उपासना सिंह की फिल्म में हरनाज हैं लीड एक्ट्रेस
मीडिया से खास बातचीत में उपासना सिंह ने बताया कि हरनाज संधू मिस यूनिवर्स का ताज लेने जाने से पहले उनके लिए राजमा चावल बनाकर गई थीं. द कपिल शर्मा शो में फैंस को एंटरटेन कर चुकीं उपासना सिंह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टिव प्रोड्यूसर हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले 2 फिल्में भी बन चुकी हैं. इसी के चलते काफी वक्त से एक्ट्रेस बिजी चल रही हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म में वो अपने बेटे नानक को लॉन्च करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उपासना की इस फिल्म में हरनाज बतौर लीड एक्ट्रेस हैं. इसीलिए जब हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता तो इधर उपासना सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
उपासना के साथ हरनाज का रिश्ता
जानकारी के मुताबिक दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. इजरायल जाने से पहले मॉडल और एक्ट्रेस हरनाज उपासना के साथ ही रह रही थी. मीडिया को उपासना ने बताया कि हरनाज ने जाने से पहले उनके लिए राजमा चावल भी बनाया था, इस दौरान कितनी बार उसने कहा कि मैं तो जा रही हूं मिस यूनिवर्स वाला ताज लेकर आऊंगी. आखिरकार उसने अपनी बात को साबित किया. उपासना ने खुशी जाहिर करते बताया कि उन्हें गर्व है कि जिसने देश का नाम रौशन किया वो उनकी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म का नाम बाईजी कुट्टन है.
उपासना ने हरनाज की तारीफ करते हुए बताया कि वो उन्हें गॉड मदर कहती थी. उसके जीतने पर उपासना ने उसे कॉल किया था तो उसने चिल्लाते हुए कहा ''देखा मैंने अपना प्रॉमिस पूरा कर दिया.''
उपासना और हरनाज की मुलाकार चंडीगढ़ में हुई थी, जब उपासना वहां अपनी फिल्म के लिए एक्ट्रेस का ऑडिशन ले रही थीं. जहां पहली ही नजर में हरनाज उन्हें परफेक्ट लगीं.
बता दें 70वें मिस यूनिवर्स 2021 (70th Miss Universe) में पूरे 21 साल बाद एक बार फिर से भारत ने पूरे ब्रह्मांड के समाने खूबसूरती की मिसाल पेश की है. चंडीगढ़ (Chandigarh) की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 75 से ज्यादा देशों से आई खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया.
कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकीं हरनाज़ का इंस्टा अकाउंट देखने से अंदाज़ा लग रहा है कि वो काफी सादगी से जिंदगी जीती हैं. हरनाज के बारे में बताया जाता है कि उन्हें पेट्स से प्यार हैं, वो ट्रैवलिंग और हॉर्स राइडिंग में दिलचस्पी रखती हैं. 21 साल की दिवा फिलहाल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही है. हरनाज संधू फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जैसे कई पेजेंट खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.