Miss Universe Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन कर दिया है. हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का क्राउन भारत वापस लेकर आई हैं. पंजाब की हरनाज (Harnaaz) ने भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया है. हरनाज संधू (Harnaaz) ने पूरे देश को गौरवान्वित महसूस कराया है. हरनाज संधू मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने से पहले ही एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी जर्नी शुरू कर चुकी थीं. हरनाज संधू ने 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल जीता है.






आपको जानकर हैरानी होगी कि हरनाज सिंधू सीरियल उडारियां में नजर आ चुकी हैं. कुछ समय पहले ही हरनाज सिंधू ने सीरियल उडारियां में एक केमियो रोल किया था. हरनाज सिंधू रैंप पर जैस्मिन को कड़ी टक्कर देती नजर आई थीं. हरनाज संधू पंजाबी मूवी से फिल्मी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. हरनाज संधू बाई जी कुट्टांगे में एक्ट्रेस उपासना सिंह के बेटे नानक के साथ दिखाई देंगी. हरनाज संधू की पहली फिल्म उपासना सिंह प्रोडक्शन हाउस की है. इस फिल्म में एक्शन हीरो देव खरौद, गुरप्रीत घुग्गी, उपासना सिंह और हॉबी धालिवाली लीड रोल्स में दिखाई देंगे. बाई जी कुट्टांगे फिल्म 27 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. 


बता दें कि हरनाज संधू 70वीं मिस यूनिवर्स बनी हैं. हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतकर भारत को गर्व महसूस कराया है. हरनाज से पहले सुष्मिता सेन ने 1994 में क्राउन अपने नाम किया था. उसके बाद 2000 में लारा दत्ता ने यह टाइटल जीता था. भारत को 21 साल बाद एक 21 साल की लड़की ने मिस यूनिवर्स का टाइटल जीताया है.


Miss Universe Harnaaz Sandhu: ट्रांसजेंडर महिला ने डिजाइन किया था मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू का गाउन, जानें खासियत


Miss Universe Winner Prize Money: हरनाज के सिर पर सजा 1170 हीरो से जड़ा इतने करोड़ों का क्राउन, साथ में मिली ये प्राइज मनी और सुविधाएं