Harnaaz Sandhu Won Miss Universe 2021 Title At 21: मॉडल और एक्ट्रेस हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने सोमवार को मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 201) का ताज अपने नाम करके इतिहास रच दिया. 80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए (Miss Universe 2021) 21 साल बाद भारत को ये ताज हासिल हुआ है. मालूम हो हरनाज संधू (Miss Universe Harnaaz Sandhu) से पहले सिर्फ दो इंडियन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने साल 1994 और लारा दत्ता (Lara Dutta) ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इजराइल के इलियट में इस आयोजन का 70वां संस्करण आयोजित किया गया था, जहां हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Won Title Miss Universe 2021 Title) ने जीत हासिल की.
हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) से आखिरी सवाल-जवाब सेशन के दौरान पूछा गया कि युवा महिलाओं को वो क्या सलाह देंगी? आज वो जिस दबाव से गुजर रही हैं उससे कैसे निपटें. हरनाज ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना करने में लगा हुआ है वो है खुद पर विश्वास करना. दूसरों से अपनी तुलना करना बंद कर दें. साथ ही दुनिया भर में जो अधिक महत्वपूर्ण चीजें हो रही हैं उसके बारे में बात करें. अपने लिए बोलो क्योंकि अपने जीवन के तुम खुद लीडर हो, अपनी आवाज बनो तुम. खुद पर मुझे विश्वास था इसलिए मैं यहां आज खड़ी हूं.
हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Education) चंडीगढ़ की रहने वाली हैं जिन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई की है. साल 2017 में संधू ने टाइम्स फ्रेश फेस जीता, महज 17 साल की उम्र में उन्होंने चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था. बाद में हरनाज ने LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया. कुछ पंजाबी फिल्मों में भी हरनाज (Harnaaz Sandhu Punjabi Movies) काम कर चुकी हैं.