Miss Universe 2023: 71वें एनुअल मिस यूनिवर्स पेजेंट का आगाज 14 जनवरी को लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर में होगा. पूरी दुनिया की निगाह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता पर टिकी हुई है. इस साल दुनियाभर से 86 प्रतियोगियों ने पेजेंट में हिस्सा लिया है.  मिस यूनिवर्स पेजेंट की विनर को पूर्व मिस यूनिवर्स (2021) हरनाज संधू जीत का ताज पहनाएंगी.


 यूनिवर्स पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं दिविता राय 
अल्बानिया से डेटा कोकोमनी, अंगोला स स्वेलिया दा सिल्वा एंटोनियो, अर्जेंटीना से बारबरा कैबरेरा, आर्मेनिया से क्रिस्टीना अयानियन, अरुबा से कियारा एरेन डी एस, ऑस्ट्रेलिया से मोनिक रिले, बेल्जियम से चेयेन वैन आर्ले, भूटान से ताशी छोडें, ब्राजील से मिया मामेदे, कनाडा से अमेलिया यू और भारत से दिविता राय सहित दुनिया भर की 86 कंटेस्टेंट मिस यूनिवर्स के ताज के लिए मैदान में हैं.


नेशनल कॉस्टयूम राउंड में 'सोने की चिड़िया' बनीं दिविता राय
वहीं मिस यूनिवर्स के 71वें एडिशन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय नेशनल कॉस्टयूम राउंड के लिए 'सोने की चिड़िया' बनकर मंच पर आईं. इस इवेंट के लिए उनका आउटफिट अभिषेक शर्मा ने डिजाइन किया था.डिजाइनर अभिषेक शर्मा के मुताबिक, "नेशनल कॉस्ट्यूम भारत के सोने की चिड़िया के रूप में ईथरियल पोटरेयल से इंस्पायर है जो डायवरसिटी के साथ सद्भाव में रहने के आध्यात्मिक सार के साथ-साथ हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की संपत्ति का प्रतीक है."






डिजाइनर अभिषेक शर्मा ने कॉस्ट्यूम की डिटेलिंग दी
अभिषेक शर्मा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में गोल्डन कॉस्ट्यूम के बारे में डिटेल में लिखा है. उन्होंने लिखा, “इंटेंस गोल्ड मैटेलिक हैंड की सजावट हमारे कारीगरों की बेहतरीन शिल्प कौशल का एक सच्चा उदाहरण है. लहंगा मध्य प्रदेश के चंदेरी जिले के हाथ से बुने हुए टिश्यू फैब्रिक से बनाया गया है, जिसमें ड्रेप मॉर्डन इंडिया की छवि का प्रतिनिधित्व करता है. ” उन्होंने आगे लिखा है, “ विंग्स पोषण और देखभाल की शक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे भारत ने दुनिया के नागरिकों के लिए मुश्किल समय में दिखाया है और देखभाल की है और "वन वर्ल्ड वन फैमिली" की धारणा के साथ खड़ा हुआ है.”






कौन हैं दिविता राय? 
मिस यूनिवर्स पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहीं दिविता राय का जन्म कोलकाता में हुआ है. वह LIVA Miss Diva Universe 2022 भी रह चुकी हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उन्हें क्राउन पहनाया था. दिविता राय एक आर्किटेक्ट और मॉडल हैं. उनकी बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पेंटिंग, गाने सुनना और किताबें पढ़ने में रुचि है.


कहां देख सकते हैं मिस यूनिवर्स पेजेंट? 
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आप इस ग्रैंड इवेंट को JKN18 channel के ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा Voot पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट होगा.


यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan Tweet: शाहरुख खान ने 'पठान' के लिए कितनी फीस ली? सवाल का 'किंग खान' ने दिया मजेदार जवाब