(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Miss Universe 2023 में मिस नेपाल Jane Dipika Garrett ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली बनीं पहली प्लस साइज मॉडल
Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 के इतिहास में पहली बार प्लस साइज मॉडल ने रैंप वॉक की है. ये प्लस साइज मॉडल कोई और नहीं मिस नेपाल जेन दीपिका गैरेट हैं जो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 इस साल कई मायनों में खास रहा है. दरअसल मिस यूनिवर्स 2023 कई वर्षों से चली आ रही रूढ़िवादिता को तोड़ने वाला बना है. इस बार ट्रांसजेंडर प्रतियोगियों से लेकर प्लस साइज मॉडल तक ने इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स 2023 में बतौर कंटेस्टेंट बन इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. वहीं नेपाल की प्लस साइज मॉडल ने भी मिस यूनिवर्स 2023 में काफी सुर्खियां बटोरीं.
मिस यूनिवर्स 2023 में नेपाल की गैरेट बनीं पहली प्लस साइज मॉडल
मिस नेपाल, जेन दीपिका गैरेट इंटरनेशनल कंप्टीशन में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचने वाली पहली प्लस साइज़ मॉडल बनीं. 22 साल की गैरेट ने अल साल्वाडोर में आयोजित प्रिलिमनरी मुकाबलों के दौरान रनवे पर वॉक किया तो उन्होंने सभी का ध्यान खींच लिया.हर कोई उनका दीवाना हो गया. इसी के साथ, नेपाल ने दुबले-पतले दिखने वाले मॉडलों की सभी रूढ़ियों को तोड़ दिया है. मिस यूनिवर्स 2023 में नेपाल को एक सुंदर और आत्मविश्वास से लबरेज प्लस-साइज़ मॉडल जेन दीपिका गैरेट द्वारा रिप्रेजेंट किया गया. हालांकि गैरेट को इंटरनेशनल पेजेंट शामिल किए जाने से तुरंत हंगामा मच गया.
View this post on Instagram
गैरेट ने बॉडी पॉजिटिविटी को दिया बढ़ावा
मिस यूनिवर्स में प्लस साइज मिस नेपाल, जेन दीपिका गैरेट के पार्टिसिपेशन ने न केवल डायवर्सिटी बल्कि बॉडी पॉजिटिविटी को भी बढ़ावा दिया है. जेन का मानना है कि सभी ब्यूटी को, साइज की परवाह किए बिना, फैशन और ब्यूटी सेक्टर में रिप्रेजेंट करने और जश्न मनाने की जरूरत है.
View this post on Instagram
जेन का वजन हार्मोनल समस्याओं की वजह से बढ़ा था
मिस नेपाल बनने के लिए जेन दीपिका गैरेट ने 20 अन्य दावेदारों को हराया था. जेन मॉडल होने के साथ ही नर्स और बिजनेस डेवलेपर भी हैं. उन्होंने महिलाओं की हार्मोनल और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अवेयरनेस फैलाने का भी काम किया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेन का वजन हार्मोनल समस्याओं के चलते बढ़ा था. बता दें कि जेन नेपाल के काठमांडू से हैं और वे अमेरिका में जन्मी थी. वहीं दुनिया के सबसे फेमस ब्यूटी पेजेंट में जेन की भागीदारी बॉडी की पॉजिटिविटी और रिप्रेजेंटेशन की जीत होगी.
इसी के साथ बता दें कि 72वें मिस यूनिवर्स का ताज निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस के सिर सजा है. वहीं फर्स्ट रनर अप थाईलैंड की एंटोनिया पोर्सिल्ड हीं और सेकंड रनर अप ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन रहीं.