Miss Universe 2023 में मिस थाईलैंड ने पहनी थी सोडा टैब से बनी रिसाइकल ड्रेस, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स पेजेंट 2023 के दौरान मिस थाइलैंड एना सुएंगम-इआम ने ऐसी ड्रेस पहनी थी जिसकी काफी चर्चा हो रही है.. दरअसल एना ने कंपटीशन के दौरान सोडा टैब से बनी ड्रेस कैरी की थी.
![Miss Universe 2023 में मिस थाईलैंड ने पहनी थी सोडा टैब से बनी रिसाइकल ड्रेस, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान Miss Universe 2023 Miss Thailand Anna Sueangam iam wore a recycled dress made of soda tab you will be surprised to know the reason Miss Universe 2023 में मिस थाईलैंड ने पहनी थी सोडा टैब से बनी रिसाइकल ड्रेस, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/b801f30fe5b1612e067795856efd93c11673846700371209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स पेजेंट 2023 के स्टेज पर इस साल दुनिया भर की कंटेस्टेंट्स के सैकड़ों लुक देखने को मिले, लेकिन शनिवार की रात मिस थाइलैंड के लुक ने सारी लाइमलाइट चुरा ली. 24 साल की मिस थाईलैंड एना सुएंगम-इआम जब सिल्वर इवनिंग गाउन में मंच पर उतरीं तो हर कोई उनकी ड्रेस को ही निहारता रह गया. दरअसल उन्होंने पूरी तरह से सोडा टैब से बना हुआ गाउन कैरी किया था.
मिस थाईलैंड की ड्रेस की क्या थी खासियत
मिस थाईलैंड इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के मुताबिक ड्रेस को "हिडन प्रेशियस डायमंड ड्रेस" कहा गया था, जिसे थाईलैंड बेस्ड फैशन ब्रांड मनिरत ने डिजाइन किया था और स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ कंबाइंड सैकड़ों एल्यूमीनियम सोडा टैब से बनाया गया था. यह ड्रेस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ सुएंगम-इआम ने 235,000 से ज्यादा लाइक्स बटोरने वाले लुक को शेयर किया.
View this post on Instagram
क्यों मिस यूनिवर्स के मंच पर एना ने पहनी रिसाइकल ड्रेस
वहीं मिस थाइलैंड ने इस रिसाइकल ड्रेस को मिस यूनिवर्स 2023 के मंच पर क्यों पहना था. इसकी वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगें. दरअसल उन्होंने अपनी पिता को ट्रिब्यूट देने के लिए इस ड्रेस को पहना था. मिस थाइलैंड एना के पिता कूड़ा बीनते हैं. उनकी मां ही हे सफाई कर्मचारी हैं. इस कारण एना को ‘गारबेज ब्यूटी क्वीन’ के टैग से भी नवाजा था.
एना टॉप 16 में नहीं बना पाई जगह
बता दें कि एना सुएंगम-आइम मिस यूनिवर्स पेजेंट के टॉप 16 में जगह नहीं बना पाई थी. हालांकि उन्होंने इम्पैक्ट वेव लीडरशिप अवार्ड जीता है. वहीं इस साल मिस यूएएसए R’Bonney Gabriel ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीत ली है. पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने उन्हें ताज पहनाया.
ये भी पढ़ें:-Pathaan: विदेश में बजा शाहरुख खान की 'पठान' का डंका, रिलीज से पहले कर डाली बंपर कमाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)