'मिस यूनिवर्स 2021' हरनाज़ कौर संधू ने 21 साल बाद ये खिताब अपने नाम करके दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया है. हरनाज़ संधू पिछले साल दिसंबर में ही ये खिताब देश के नाम कर भारत वापस लौटी हैं. हरनाज़ जब से इंडिया वापस लौटकर आई हैं, तब से आएदिन कोई न कोई प्रोग्राम अटैंड कर रही हैं. जहां उनका भव्य स्वागत भी किया जा रहा है.
इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें हरनाज़ कौर संधू बेहद इमोशनल नज़र आ रही हैं. दरअसल फेमस पैपराजी विरल ने इंस्टाग्राम पर मिस यूनिवर्स का एक वीडियो शेयर किया है. अंबानी के 'फाउंटेन ऑफ जॉय' द्वारा हरनाज़ संधू की जीत कर वापसी के लिए आयोजित किया गया था. यहां हरनाज़ कौर की ग्रैड एंट्री के साथ भव्य स्वागत किया गया है. यूनिवर्स सुंदरी का यह वीडियो इसी प्रोग्राम के दौरान का है.
इस वीडियो में हरनाज़ कौर संधू हाथ में एक बड़ा सा पोस्टर लिए बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. इस पोस्टर पर हरनाज़ संधू की फोटो के साथ वेलकम होम शेरनी लिखा है. वहीं ब्रैकग्राउंड में तेरी मिट्टी में मिल जाऊं सॉन्ग प्ले होता सुनाई दे रहा है. जिसे सुन हरनाज़ कौर कैमरे के सामने ही इमोशनल होकर उस पोस्टर से अपनी मुंह बार-बार छिपाती नजर आ रही हैं. वीडियो में हरनाज के आंसू भी छलकते नजर आ रहे हैं.
इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर जॉन अब्राहम को लगा इस बात से डर , शिल्पा शेट्टी की भी निकली चीख...